नाहन: दिवाली से पहले प्रदेश की जयराम सरकार ने ऐतिहासिक शहर नाहन को एक बड़ी सौगात दी है. आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए अब अग्निशमन विभाग को शहर में जगह-जगह फायर हाइड्रेंट की सुविधा मिल सकेगी. करीब 1 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से जल शक्ति विभाग ने 6341 मीटर फायर पाईप लाईन अलग से बिछाई है. इसी तहत शहर में जगह-जगह 31 फायर हाइड्रेंट स्थापित किए गए हैं.
सोमवार को नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने फायर सप्लाई लाइन के माध्यम से 31 फायर हाइड्रेंट की स्कीम का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया. इस दौरान अग्निशमन विभाग व जल शक्ति विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले अढ़ाई सालों के लंबे अंतराल के बाद आज शहर में 31 स्थानों पर नए फायर हाइड्रेंट लगाए गए हैं. जिन्हें पानी की स्पेशल लाइन के साथ 7 टैंकों के माध्यम से आपस में जोड़ा गया है.
उन्होंने बताया कि पहले आगजनी की घटनाओं की स्थिति में फायर हाइड्रेंट में पानी की दिक्कत आती थी, लेकिन अब स्पेशल लाइन के साथ जोड़कर नए सिरे से इस समस्या का समाधान कर दिया गया है. ऐसे में आगजनी की घटनाओं पर तुरंत काबू पाने के लिए पर्याप्त मात्रा में मौके पर ही पानी की सुविधा उपलब्ध रहेगी. विधायक ने इस कार्य के लिए जहां सरकार का आभार व्यक्त किया है तो वहीं क्षेत्र वासियों को भी इसके लिए बधाई दी है.
इस कार्यक्रम के बाद विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन में नगर परिषद की नई बहुमंजिला इमारत का भूमि पूजन भी किया. इस निर्माण पर करीब 4 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे. इस मौके पर नगर परिषद के अध्यक्ष श्यामा पुंडीर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता सहित पार्षद, लोक निर्माण, जल शक्ति व अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: KULLU: मनाली की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं अभिनेता सनी देओल और धर्मेंद्र