ETV Bharat / city

सिरमौर में तेंदुए की मौत, तीन लोगों को किया था घायल

सिरमौर जिला में दुर्गम क्षेत्र रोनहाट में आतंक मचाने वाले तेंदुए की मौत हो गई है. वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है.

तेंदुए की मौत
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 10:24 PM IST

सिरमौर: उपमंडल शिलाई में दुर्गम क्षेत्र रोनहाट में हिंसक हुए तेंदुए की मौत हो गई है. वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है.

वीडियो

बता दें कि शनिवार सुबह रोनहाट बाजार में इस तेंदुए ने 3 दुकानदारों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया था. हमले के बाद पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को एक स्टोर में बंद कर दिया था.

घटना की सूचना पर टीम शाम करीब 4 बजे रोनहाट पहुंची. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पिंजरे को शटर के बाहर फिक्स किया. इसके बाद टीम ने तुरंत तेंदुए को पिंजरे में डाल दिया. इस दौरान वन विभाग की टीम ने पाया की तेंदुए की मौत हो चुकी है.

सिरमौर: उपमंडल शिलाई में दुर्गम क्षेत्र रोनहाट में हिंसक हुए तेंदुए की मौत हो गई है. वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है.

वीडियो

बता दें कि शनिवार सुबह रोनहाट बाजार में इस तेंदुए ने 3 दुकानदारों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया था. हमले के बाद पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को एक स्टोर में बंद कर दिया था.

घटना की सूचना पर टीम शाम करीब 4 बजे रोनहाट पहुंची. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पिंजरे को शटर के बाहर फिक्स किया. इसके बाद टीम ने तुरंत तेंदुए को पिंजरे में डाल दिया. इस दौरान वन विभाग की टीम ने पाया की तेंदुए की मौत हो चुकी है.

Intro:-क्षेत्र में फैली सुबह से ही फैली थी दहशत, सैंकड़ों की भीड़ भी रही मौके पर जमा
नाहन। उपमंडल शिलाई के तहत दुर्गम क्षेत्र रोनहाट में हिंसक हुए तेंदुए की मौत हो गई है। वाइल्ड लाइफ की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।
Body:बता दें कि आज सुबह रोनहाट बाजार में दिनदहाड़े इस तेंदुए ने 3 दुकानदारों पर हमला कर बुरी तरह से लहुलूहान कर दिया था। हमले के बाद पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को एक स्टोर में बंद कर दिया था। इसके बाद तुरंत श्री रेणुका जी में वाइल्ड लाइन की टीम को सूचना दी गई। टीम शाम करीब 4 बजे कई घंटों का सफर तय कर रोनहाट में पहुंची। इस दौरान सैंकड़ों लोगों की भीड़ भी मौके पर मौजूद रही। वाइल्ड लाइफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर पिंजरे को शटर के बाहर फिक्स किया। साथ ही उंची जाली भी शटर के सथ चिपका दी। इस बीच टीम ने एक पाइप को स्टोर के अंदर घुमाया, लेकिन तेंदुए की कोई आवाज नहीं आई। फिर थोड़ा-थोड़ा शटर को ऊपर उठाया गया तो पाया कि तेंदुए में कोई हलचल नहीं है। इसके बाद टीम ने तुरंत तेंदुए को पिंजरे में डाल दिया, क्योंकि टीम को तेंदुए के बेहोश होने की आशंका भी जता रही थी। इसके बाद पाया कि तेंदुए की मौत हो चुकी थी। फिलहाल तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.