नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत वित्त वर्ष 2022-23 के लिए उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में 55 आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार लिए गए. योजना का लाभ उठाने के (HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2022) मकसद से खुद का रोजगार शुरू करने का सपना लिए आए जिले भर से आवेदकों में खासा उत्साह देखा गया. यह साक्षात्कार डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित किए गए. इस वर्ष मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत करीब 15 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.
इस वित्त वर्ष में 15 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित- मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि इस साक्षात्कार के दौरान जिला सिरमौर के सभी 55 आवेदनकर्ताओं के मामले, मंजूरी प्रदान कर ऋण उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित बैंकों को भेज दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि इस वित्त वर्ष के दौरान जिला सिरमौर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत करीब 15 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है, जिस पर लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपए का अनुदान देने की योजना है.
सिरमौर में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत साक्षात्कार 25 से 35 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान- डीसी सिरमौर ने बताया कि इस योजना के तहत युवाओं को अपना रोजगार आरंभ करने के लिए 1 करोड़ तक का ऋण प्रदान किया जाता है. महिलाओं व अनुसूचित जाति व जनजाति के आवेदनकर्ताओं को ऋण पर 35 प्रतिशत तक का अनुदान प्रदान किया जाता है. जबकि सामान्य वर्ग के लिए 25 प्रतिशत तक अनुदान देने का प्रावधान हिमाचल सरकार द्वारा किया गया है.
साक्षात्कार में आए इस तरह के आवेदन- डीसी सिरमौर ने बताया कि इस योजना के तहत कृषि, दुग्ध उत्पादन, फार्मा उद्योग, पिकअप, जेसीबीए फर्नीचर, रेस्टोरेंट, शटरिंग, ब्यूटी पार्लर, टेंट हाउस, प्रिंटिंग प्रेस व ईको टूरिज्म इत्यादि व्यवसायों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. उन्होंने जिले के युवाओं से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आहवान भी किया.
एक माह में ऋण उपलब्ध करवाने के निर्देश- डीसी राम कुमार गौतम ने बताया कि सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि साक्षात्कार में चयनित सभी आवेदनकर्ताओं की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात एक माह के भीतर ऋण उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें, ताकि युवा जल्द से जल्द अपना व्यवसाय शुरू कर सकें. उन्होंने निर्देश दिए कि ऋण के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची तैयार कर जिला उद्योग केंद्र व यूको लीड बैंक को भेजना सुनिश्चित करें, ताकि ऋण लेने वाले युवाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.
युवाओं ने बताई कारगर योजना, बोले-कर सकते हैं अपना सपना साकार- साक्षात्कार के लिए अपना आवेदन लेकर आए आवेदनकर्ता जमटा निवासी मान सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना को प्रदेश सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना करार दिया. उन्होंने जेसीबी खरीदने के लिए इस योजना के तहत आवदेन किया है. मान सिंह ठाकुर ने अन्य युवाओं से भी आहवान करते हुए कहा कि आज युवा नौकरियों के पीछे न भागकर इस योजना का लाभ उठाएं और खुद स्वावलंबी बनने का प्रयास करें.
वहीं, एक अन्य महिला आवेदनकर्ता पिंकी ठाकुर ने बताया कि वह एक छोटी सी दुकान खोलकर खुद का कारोबार शुरू करना चाहती है, जिसके लिए उन्होंने उक्त योजना के तहत आवेदन किया है. उम्मीद है कि जल्द उनका भी सपना साकार होगा. उन्होंने भी इस योजना को सरकार का एक बेहतर कदम करार दिया. कुल मिलाकर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना युवाओं के लिए कारगर साबित होती दिख रही है और युवा वर्ग भी योजना का लाभ उठाकर स्वावलंबी बनने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं.