ETV Bharat / city

VIDEO: पति ने शादी समारोह में पत्नी पर कर दी थप्पड़ों और मुक्कों की बरसात, लोगों ने छुड़ाई जान - मारपीट मामला

पांवटा साहिब के भूपुर स्थित कनाल रोड़ निवासी ममता शर्मा ने अपने पति पर शादी समारोह के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाया है. पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.

सीसीटीवी फुटेज
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 9:35 AM IST

Updated : Oct 10, 2019, 6:12 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के भूपुर स्थित कनाल रोड़ निवासी एक महिला ने अपने पति पर शादी समारोह के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी की है और उसी चक्कर में वो हर स्थान पर उसके व उसके बेटे के साथ मारपीट करता है.

महिला ने शिकायत मे बताया कि बीते सोमवार वो अपने चाचा ससुर की बेटी के शादी समारोह में गई थी, तभी उसके पति ने उसके व उसके बेटे के साथ मारपीट की . इसके अलावा पति ने वहां पुलिस को बुलाया और उसे वहां से ले जाने के लिए कहा, जिसके बाद पुलिस ने उसे जबरन घर भेज दिया. इस मारपीट का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हुआ है.

वीडियो.

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने 2015 में उससे तलाक के लिए कोर्ट में केस दर्ज कर करवाया था, जिसके बाद अदालत ने पति को उसे अपने साथ रखने का आदेश दिया था. पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने उसके नाम का फर्जी राशन कार्ड बनवाया है. जिससे वो हर महीने डिपो से राशन भी ले जाता है और आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला व उसके बच्चे को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं.

पीड़ित महिला ने बताया कि 2018 में राज्य महिला आयोग के पास अपनी समस्या को रखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके अलावा बताया कि उसके पति मनोज शर्मा ने कई बार लिखित रूप में भी कोर्ट के आदेश के अनुसार उसे खर्चा देने का वादा किया था, लेकिन कभी उसे व उसके बच्चे को उनका हक नहीं दिया.

थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया जाएगा और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, पीस आफ इंडिया संस्था की जिला सिरमौर अध्यक्षा बीना गौड़ ने बताया कि बीती रात जब पीड़ित महिला के पति ने उसके साथ मारपीट की थी, तब वो भी मौके पर मौजूद थी.उन्होंने बताया कि पीड़िता की हर संभव मदद की जाएगी.

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के भूपुर स्थित कनाल रोड़ निवासी एक महिला ने अपने पति पर शादी समारोह के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी की है और उसी चक्कर में वो हर स्थान पर उसके व उसके बेटे के साथ मारपीट करता है.

महिला ने शिकायत मे बताया कि बीते सोमवार वो अपने चाचा ससुर की बेटी के शादी समारोह में गई थी, तभी उसके पति ने उसके व उसके बेटे के साथ मारपीट की . इसके अलावा पति ने वहां पुलिस को बुलाया और उसे वहां से ले जाने के लिए कहा, जिसके बाद पुलिस ने उसे जबरन घर भेज दिया. इस मारपीट का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हुआ है.

वीडियो.

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने 2015 में उससे तलाक के लिए कोर्ट में केस दर्ज कर करवाया था, जिसके बाद अदालत ने पति को उसे अपने साथ रखने का आदेश दिया था. पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने उसके नाम का फर्जी राशन कार्ड बनवाया है. जिससे वो हर महीने डिपो से राशन भी ले जाता है और आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला व उसके बच्चे को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं.

पीड़ित महिला ने बताया कि 2018 में राज्य महिला आयोग के पास अपनी समस्या को रखा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके अलावा बताया कि उसके पति मनोज शर्मा ने कई बार लिखित रूप में भी कोर्ट के आदेश के अनुसार उसे खर्चा देने का वादा किया था, लेकिन कभी उसे व उसके बच्चे को उनका हक नहीं दिया.

थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया जाएगा और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं, पीस आफ इंडिया संस्था की जिला सिरमौर अध्यक्षा बीना गौड़ ने बताया कि बीती रात जब पीड़ित महिला के पति ने उसके साथ मारपीट की थी, तब वो भी मौके पर मौजूद थी.उन्होंने बताया कि पीड़िता की हर संभव मदद की जाएगी.

Intro:आरोप: बेरहम पति ने भरी बारात के बीच पीटे पत्नि और बेटा, बिना तलाक कर ली दूसरी शादी कर, फर्ज़ी राशन कार्ड बनाकर ले उड़ा राशन.....Body:

पांवटा साहिब एक महिला ने अपने पति पर एक शादी समारोह के दौरान भरी बरात के बीच मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने बिना उसे तलाक दिए दूसरी शादी कर रखी है और उसी चक्कर में वह हर स्थान पर उसके व उसके बेटे के साथ मारपीट व बदसलूकी करता है। पिछले करीब 14 वर्षो से महिला पुलिस से न्याय की भीख मांग रही है परंतु आज तक उसे इंसाफ नहीं मिल पाया है।

पांवटा साहिब के भूपुर स्थित कनाल रोड़ निवासी ममता शर्मा पत्नी मनोज शर्मा ने थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज कराई है कि बीते सोमवार की रात जब वह गोयल धर्मशाला में अपने चाचा ससुर की बेटी के शादी समारोह में गई हुई थी तो वहां उसके पति ने उसके व उसके बेटे के साथ सभी के सामने मारपीट की उसके बाद उसके पति ने वहां पुलिस को बुलाया और उसे वहां से ले जाने के लिए कहा। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता को जबरन घर भेज दिया।

पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने 2015 में उससे तलाक के लिए कोर्ट में केस दिया था और फैसला महिला के हक में आया था तथा अदालत ने उसे अपने साथ रखने का पति को आदेश दिया था। परंतु उसके बाद से उसके पति ने उसे अलग कर दिया और अपने हाल पर छोड़ दिया तथा कहीं भी सार्वजनिक स्थान पर पत्नि नज़र आते ही हर जगह उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बेरहम पति पर बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर लेने का भी गंभीर आरोप लगाया गया है। इतना ही नहीं उसके पति ने उसके नाम का फर्जी राशन कार्ड बनवा रखा है जिससे वह हर महीने डीपो से राशन भी ले जाता है और आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला व उसके बच्चे काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।

इसके अलावा पीड़ित महिला ने बताया कि पिछले करीब 14 वर्षो से वह इसी तरह जुल्म सहती आ रही है और दर्जनों बार पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराकर मेडिकल भी करा चुकी है परंतु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। सन 2018 में महिला ने राज्य महिला आयोग के समक्ष भी अपनी यह समस्या रखी थी परंतु वहां से भी कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित ममता शर्मा ने आरोप लगाया कि उसके पति मनोज शर्मा ने कई बार लिखित रूप में भी कोर्ट के आदेश के अनुसार उसे खर्चा दिए जाने के वादे किए परंतु आज तक कभी उसे व उसके बच्चों को उनका हक नहीं मिला है। अब पीड़ित महिला ने इस मारपीट से तंग आकर पुनः पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और इंसाफ की गुहार लगाई है। इसके साथ ही पीड़ित महिला ने पीस ऑफ इंडिया संस्था से भी उसे इंसाफ दिलाने की मदद मांगी है।

उधर इस मामले पर थाना प्रभारी पांवटा साहिब संजय शर्मा ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, पीड़िता का मेडिकल करवाया जाएगा और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी
वहीं इस मामले पर पीस आफ इंडिया संस्था की जिला सिरमौर अध्यक्षा बीना गौड़ ने बताया कि बीती रात जब पीड़ित महिला के पति ने उसके साथ मारपीट की तो वह भी मौके पर मौजूद थी। उन्होंने पीड़ित महिला की हर संभव मदद करने और उसे इंसाफ दिलाने की बात कही है साथ ही पुलिस द्वारा इस बार मामला गंभीरता से लेने और निष्पक्ष जांच करने की बात कही है।Conclusion:
Last Updated : Oct 10, 2019, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.