शिलाईः हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिरमौर और शिमला जिला की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है. हिमाचल और उत्तराखंड राज्य की सीमा पर चार सुरक्षा घेरे बनाकर पुलिस का पहरा लगाया गया है.नदियों और जंगलों से गुजरने वाले सभी पैदल और चोर रास्तों पर भी प्रशासन ने 24 घंटे चौकसी बढ़ा दी हैं.
वहीं, सिरमौर और शिमला जिला के 4 सुरक्षा घेरे बनाये हैं जिसमें पहला सुरक्षा घेरा सिरमौर जिला के मीनस में लगाया गया है. मीनस पुलिस चेक पोस्ट बेरियर के प्रभारी पीयूष परमार ने बताया कि एसेंशियल सेवाओं में तैनात वाहनों के अलावा अन्य सभी गाड़ियों को प्रतिबंधित किया गया है.रोजाना उत्तराखंड राज्य से तकरीबन 45 वाहन खाद्य सामग्री और फल सब्जियां लेकर मीनस पुलिस चेक पोस्ट से हिमाचल की सीमाओं में दाखिल हो रहे हैं.
सिरमौर जिला के बाद शिमला के रोहाना में पुलिस की दूसरी चेक पोस्ट बनाई गई है. रोहाना में सिरमौर और उत्तराखंड राज्य की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को कर्फ्यू पास चेक करने के बाद आगे जाने की अनुमति दी जा रही है. रोहाना पुलिस चेक पोस्ट के प्रभारी ज्ञान चंद ने बताया कि यहां पर एसेंशियल सेवाओं में तैनात गाड़ियों के साथ पैदल राहगीरों की आवाजाही पर भी पूरी नजर रखी जाती है.
फैड़ीज पुल और जमराड़ी पुलिस चेक पोस्ट के प्रभारी लोकेन्द्र नेगी ने बताया कि इन दोनों पुलिस पोस्ट पर सभी वाहनों के कर्फ्यू पास की तस्दीक की जाती है. बिना परमिट वाले किसी भी वाहन को दोनों पुलिस पोस्ट से गुजरने नहीं दिया जाता है.