नाहन: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का 4 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर (Himachal Congress State level training) शनिवार को संपन्न हो गया. इस दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों (HIMACHAL CONGRESS TRAINING) को प्रमाण पत्र भी वितरित किए. समापन समारोह के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रशिक्षण विभाग के अध्यक्ष हरिकृष्ण हिमराल ने विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस पार्टी के महान योगदान पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में कांग्रेस पार्टी के महान स्वतंत्रता सैनानियों का योगदान कभी भुलाया नही जा सकता और इसे युगों-युगों तक याद रखा जाएगा.
उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर समस्त स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया. उन्होंने कहा कि देश के नवनिर्माण में जहां देश की जनता ने अतुलनीय योगदान दिया है, तो वहीं, कांग्रेस नेताओं द्वारा निर्धारित योजनाओं एवं कार्यक्रमों ने देश को बुलंदियां प्रदान की है. जवाहलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी एवं डॉ. मनमोहन सिंह की सरकारों द्वारा जनहित की नीतियों की जानकारी भी प्रदान की.
शिविर के अंतिम दिन प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव राजीव शुक्ला (rajiv shukla tips to hp congress) भी लाइव जुड़े. उन्होंने इस प्रकार प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन लगातार जारी रखने की बात कही. उन्होंने प्रदेश कांगेस द्वारा आयोजित इस शिविर की सफलता के लिए बधाई भी दी. शुक्ला ने कहा कि आज इस प्रकार के शिविर लगाए जाने की बेहद आवश्यकता है, क्योंकि आज देश में साम्प्रदायिक ताकतें हमारे इतिहास को तहस-नहस करने में लगी है.
उन्होंने कहा कि देश में जो विकास कांग्रेस पार्टी ने किया है, वर्तमान सरकार उसका श्रय ले रही है. कांग्रेस ने आज देश को क्या कुछ नही दिया. बड़े-बड़े संस्थान, उद्योग, विद्युत परियोजनाएं, स्पेस सेंटर, सब कांग्रेस की देन है. इस बात को कार्यकर्ताओं को बताना होगा. इस अवसर पर राजीव शुक्ला ने प्रशिक्षण लेने वाले कार्यकर्ताओं से भी सीधी बात की.
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीआर मुसाफिर ने भी संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का आभार प्रकट किया कि लंबे समय से इस प्रकार के शिविरों को लगाने की मांग की जा रही थी और इसका आयोजन सिरमौर जिले में रखा गया. इसके लिए प्रदेश नेतृत्व का भी आभार प्रकट किया. साथ ही, सफल आयोजन के लिए बधाई दी. इसके अलावा सिरमौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
सिरमौर में आयोजित शिविर में (hp congress training in sirmaur) अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रशिक्षण विभाग के कॉर्डिनेटर रुत्विक जोशी, शिल्पा दीक्षित, विजेंद्र मेव विक्रम चौधरी ने प्रशिक्षण प्रदान किया. साथ भी सेवादल अध्यक्ष अनुराग शर्मा, प्रशिक्षक पवन एवं रीना पुंडीर ने भी प्रशिक्षण दिया. शिविर में प्रदेश भर से कांग्रेस प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया, जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री व विधायक चन्द्र कुमार, रंगीला राम राव, प्रकाश चौधरी, अजय बहादुर सिंह, अजय महाजन, किरनेश जंग, सुरेंदर भारद्वाज, डॉ. बीरू राम किशोर, रवि ठाकुर, दीपक शर्मा, जैनब चंदेल, हिमाचल कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद सहित विभिन्न जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सम्मिलित हुए.