ETV Bharat / city

त्रिलोकपुर मेले में खाद्य सुरक्षा विभाग की दबिश, कई दुकानदारों पर कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा विभाग ने, बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चल रहे आश्विन नवरात्र मेले में लगाई गई दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई जो घटिया स्तर की खाद्य वस्तुओं को बेच रहे थे. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी (District Food Safety Officer) सुनील शर्मा ने बताया कि, कुछ दुकानों पर पुरानी मिठाइयां और प्रसाद सहित अन्य खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता सही न होने के कारण उन्हें मौके पर ही नष्ट करवाया गया.

खाद्य सुरक्षा विभाग
त्रिलोकपुर
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 4:06 PM IST

नाहन: उत्तर भारत की प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर (Balasundari Temple Trilokpur) में चल रहे आश्विन नवरात्र मेले के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने दबिश देकर मेले में लगाई गई दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस बीच घटिया स्तर की खाद्य वस्तुओं को विभागीय टीम ने मौके पर ही नष्ट करवाया. खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अचानक अमल में लाई गई इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी (District Food Safety Officer) सुनील शर्मा ने बताया कि, त्रिलोकपुर में चल रहे नवरात्र मेले में मिठाइयां, प्रसाद और अन्य खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि इस बीच कुछ दुकानों पर पुरानी मिठाइयां और प्रसाद सहित अन्य खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता सही न होने के कारण उन्हें मौके पर ही नष्ट करवाया गया. जूस विक्रेता के जूस और पुरी की गुणवत्ता भी सही न होने के कारण उसे भी मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया.

उन्होंने बताया कि, उन दुकानदारों को भी सख्त लहजे में चेतावनी दी गई है, जोकि बिना लाइसेंस (License) के खाद्य वस्तुओं को बेच रहे थे. उन्हें भी तुरंत लाइसेंस बनवाने के निर्देश दिए गए हैं. लाइसेंस लेने के बाद ही वह अपने खाद्य पदार्थों को बेच सकते हैं. उन्होंने बतााया कि, यह सारी कार्रवाई लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की गई है.

बता दें कि, त्रिलोकपुर में 7 अक्टूबर से शुरू हुआ आश्विन नवरात्र का यह मेला 20 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है. लिहाजा लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला खाद्य सुरक्षा विभाग भी मेले में दुकानदारों द्वारा परोसी जाने वाली खाद्य वस्तुओं पर नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें : कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव: देव मिलन को पहुंचने लगे हैं देवी-देवता

नाहन: उत्तर भारत की प्रसिद्ध शक्तिपीठ महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर (Balasundari Temple Trilokpur) में चल रहे आश्विन नवरात्र मेले के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग ने दबिश देकर मेले में लगाई गई दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस बीच घटिया स्तर की खाद्य वस्तुओं को विभागीय टीम ने मौके पर ही नष्ट करवाया. खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अचानक अमल में लाई गई इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी (District Food Safety Officer) सुनील शर्मा ने बताया कि, त्रिलोकपुर में चल रहे नवरात्र मेले में मिठाइयां, प्रसाद और अन्य खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि इस बीच कुछ दुकानों पर पुरानी मिठाइयां और प्रसाद सहित अन्य खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता सही न होने के कारण उन्हें मौके पर ही नष्ट करवाया गया. जूस विक्रेता के जूस और पुरी की गुणवत्ता भी सही न होने के कारण उसे भी मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया.

उन्होंने बताया कि, उन दुकानदारों को भी सख्त लहजे में चेतावनी दी गई है, जोकि बिना लाइसेंस (License) के खाद्य वस्तुओं को बेच रहे थे. उन्हें भी तुरंत लाइसेंस बनवाने के निर्देश दिए गए हैं. लाइसेंस लेने के बाद ही वह अपने खाद्य पदार्थों को बेच सकते हैं. उन्होंने बतााया कि, यह सारी कार्रवाई लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की गई है.

बता दें कि, त्रिलोकपुर में 7 अक्टूबर से शुरू हुआ आश्विन नवरात्र का यह मेला 20 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है. लिहाजा लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला खाद्य सुरक्षा विभाग भी मेले में दुकानदारों द्वारा परोसी जाने वाली खाद्य वस्तुओं पर नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें : कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव: देव मिलन को पहुंचने लगे हैं देवी-देवता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.