नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक फार्मा उद्योग में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था.
जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में देर रात एक फार्मा उद्योग एक्वा पेरंटेर में अचानक आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया. उद्योग प्रबंधन के अनुसार यह हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ है. फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
फैक्ट्री के प्रबंधक रणवीर सिंह ने बताया कि यह हादसा रात को शिफ्ट खत्म होने के बाद हुआ. उन्होंने बताया कि आग से उत्पादन व गोदाम में रखे स्टॉक के जल जाने से लाखों रुपये की क्षति पहुंची है. वहीं, एएसपी सिरमौर बबीता राणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम एसएचओ के साथ फार्मा इकाई में पहुंची. दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें- प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय सोलंकी ने बिंदल पर छोड़े जुबानी बाण, लगाए ये आरोप
ये भी पढ़ें- CM जयराम ठाकुर ने कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से की बातचीत