नाहनः सिरमौर जिले के जमटा में दुर्गा अष्टमी मेले का आयोजन हुआ. मेलें में खेल-कूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई. जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मेले में विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
राजीव बिंदल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेले और त्योहार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति का परिचायक हैं और इनके आयोजन से समाज में भाईचारा और सद्भावना बढ़ती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान के भागदौड़ भरे जीवन शैली में मेले और त्योहार हमारी युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और अपनी मिट्टी से जोड़े रखने में कारगर हैं.
राजीव बिंदल ने आगे कहा कि धारटी क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में धारटी क्षेत्र में सड़क नेटवर्क को बढ़ाने, शिक्षण संस्थान और स्वास्थ्य संस्थानों को मजूबत करने के अलावा पेयजल योजनाओं पर तीव्रता से कार्य किया जा रहा है.
राजीव बिंदल ने मेले के शानदार आयोजन के लिए मेला प्रबन्धन कमेटी को बधाई दी. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा प्रगितभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए.