पांवटा साहिब: जंगलों में लाहन बनाने वालों पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शनिवार को वन मंडल पांवटा साहिब के तहत खारा-टोका के जंगल में अवैध शराब कारोबारियों पर वन विभाग की टीम ने शिकंजा कसते हुए 25 ड्रमों में रखी 2200 लीटर तक लाहन नष्ट की. साथ ही मौके पर कच्ची शराब से भरी 2 रबड़ ट्यूबों को भी नष्ट किया. विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब का कारोबार करने वाले कारोबारियों हड़कंप मच गया है.
जानकारी मुताबिक वन विभाग को लंबे समय (Department raids in Khara Toka forest) से शिकायतें आ रही थी कि खारा-टोका के जंगल में अवैध रूप से कच्ची शराब निकाली जा रही है. उक्त शिकायतों पर कार्रवाही करते हुए भारतीय वन सेवा प्रशिक्षु अधिकारी सुलेखा जगरवार और भारतीय पुलिस सेवा प्रशिक्षु अधिकारी शिवानी मेहला के नेतृत्व मे छः सदस्यीय टीम का गठन किया गया. टीम में वनरक्षक रणवीर, अनिल, अजय, सीमा और वन कर्मी तोताराम, बलबीर शामिल रहे.
भारतीय वन सेवा व भारतीय पुलिस सेवा की प्रशिक्षु महिला अधिकारीयों के नेतृत्व में गठित टीम ने पांवटा साहिब वनमंडल के पांवटा परिक्षेत्र के खारा-टोका और कुकड़ों के वन क्षेत्र में अवैध शराब की 7 भट्टीयों को नष्ट किया. इस दौरान 25 ड्रमों में रखे 2200 लीटर लाहन को भी नष्ट किया तथा मौके पर कच्ची शराब से भरी 2 रबड़ ट्यूबों को भी नष्ट किया गया. वहीं, डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि जंगलों में लाहन बनाने वालों पर माजरा पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है, यह कार्रवाई जारी रहेगी. वहीं, वन मंडल अधिकारी पांवटा साहिब कुणाल अंग्रिश ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: PAONTA SAHIB: माजरा पुलिस टीम ने 200 लीटर लहान को किया मौके पर नष्ट, एक व्यक्ति गिरफ्तार