नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी में मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों के बाद सिरमौर प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ काम कर रहा है. प्रशासन इस बात से भलीभांति परिचित है कि इस समय थोड़ी सी भी ढील महंगी साबित हो सकती है. ऐसे में प्रशासन पूरी सख्ती व चौकसी के साथ काम में लगा हुआ है.
जिला प्रशासन ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह बिना ई-पास इंटर स्टेट मूवमेंट न करें. यदि कोई व्यक्ति चोरी-छिपे वापस आ रहा है तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें. बता दें कि कुछ दिन पहले ओरिसन फार्मा कंपनी से एक युवक चोरी छिपे हरियाणा से अपने घर वापस लौट आया था, जिसके बाद वह पॉजिटिव पाया गया. इस मामले के आने के बाद से ही प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि बिना ई-पास लिए इंटरे स्टेट मूवमेंट न करें, क्योंकि वैश्विक महामारी के इस संकट में अपनी जान भी बचानी है और दूसरों की भी. यदि किसी में बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि के लक्षण है, तो वह सीधे प्रशासन के साथ जानकारी साझा करें. यदि कोई भी व्यक्ति बाहर से चोरी-छिपे वापस आया है, तो इसकी जानकारी भी प्रशासन को उपलब्ध करवाएं. यह सभी का सामूहिक कर्तव्य बनता है.
डॉ. आरके परुथी ने कहा कि अगर हम सब मिलकर लड़ेंगे, तभी कोरोना को हराया जा सकता है. अन्यथा जैसे-जैसे केस आते रहेंगे, कांटेक्ट ट्रेस करना कई बार बेहद मुश्किल हो जाता है. डीसी ने सभी से आग्रह किया कि इस संकट काल में प्रशासन का सहयोग करें. यदि कोई भी ऐसी जानकारी आती है, तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें.
बता दें कि हरियाणा के साथ सटे काला अंब की ओरिसन फार्मा कंपनी से अब तक दर्जन भर पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिससे न केवल हरियाणा बल्कि हिमाचल के सिरमौर प्रशासन की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. ऐसे में प्रशासन किसी भी स्तर पर ढील को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है.
ये भी पढ़ें: कोरोना और भीषण गर्मी के बीच ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी, DSP ने की तारीफ