नाहन: उत्तर प्रदेश के हाथरस, बलरामपुर व बाराबांकी में दलित युवतियों के साथ दुष्कर्म व उनकी हत्या मामले में गुरुवार को दलित शोषण मुक्ति मंच जिला सिरमौर कमेटी ने नाहन में प्रदर्शन किया.
राष्ट्रीय कमेटी के आह्वान पर जिला मुख्यालय नाहन में कमेटी के जिला संयोजक आशीष कुमार के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए डीसी कार्यालय में धरना दिया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की.
इस दौरान दलित शोषण मुक्ति मंच ने राष्ट्रपति को एक 6 सूत्रीय मांगपत्र सौंपते हुए तत्काल प्रभाव से यूपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. जिला संयोजक आशीष कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय आह्वान पर दलित शोषण मुक्ति मंच ने आज न्याय मांग दिवस के तहत नाहन में प्रदर्शन किया.
इसमें मुख्य तौर पर हाथरस, बलरामपुर व बाराबांकी घटनाओं में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से न्यायिक जांच की मांग की गई. इसके अलावा यूपी की योगी सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए. गलत व झूठी बयानबाजी करने व आरोपियों को बचाने के प्रयास करने के लिए हाथरस के डीएम, एसपी व डीजीपी को भी बर्खास्त किया जाए. दोषियों को कठोर सजा दिलाई जाए.
इसके अलावा संविधान की रक्षा की जाए. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण कानून 1989 को सख्ती से लागू किया जाए. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि दलित महिलाओं के साथ उत्पीड़न दुष्कर्म व हत्या पर रोक लगाने की आवश्यकता है. जिला कमेटी ने राष्ट्रपति से संबंधित मांगों पर जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की मांग की है.