ETV Bharat / city

कांग्रेस नहीं फाइनल कर पाई राजगढ़ नगर पंचायत के लिए प्रत्याशी, माथापच्ची जारी - गिरीपार क्षेत्र की नगर पंचायत राजगढ़

नगर पंचायत राजगढ़ में कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची अभी तक जारी नहीं कर पाई है. इस मामले में कांग्रेसी नेता कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस पार्टी ने नगर पंचायत के वार्ड नम्बर पांच, छह और सात के लिए तो उम्मीदवार तय कर लिए हैं, लेकिन वार्ड नम्बर एक, दो, तीन व चार में अभी मामला फंसा हुआ है.

Rajgarh Nagar Panchayat
Rajgarh Nagar Panchayat
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 10:28 PM IST

राजगढ़/सिरमौरः जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र की नगर पंचायत राजगढ़ में नामांकन की तिथि निकट आने के बावजूद भी कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची अभी तक जारी नहीं कर पाई है. भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची दो दिनों पहले ही जारी कर दी है और उम्मीदवार चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी भी प्रत्याशियों की खोज में जुटी है.

वहीं, इस मामले में कांग्रेसी नेता कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस पार्टी ने नगर पंचायत के वार्ड नम्बर पांच, छह और सात के लिए तो उम्मीदवार तय कर लिए हैं, लेकिन वार्ड नम्बर एक, दो, तीन व चार में अभी मामला फंसा हुआ है.

उम्मीदवारों का चयन कांग्रेस के लिए कठिन

बताया जा रहा है कि इन वार्डों में जो मजबूत प्रत्याशी हो सकते हैं, वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. कांग्रेसी नेता उन्हें खड़ा करने के लिए बार-बार सम्पर्क कर रही है, जिसमें उन्हें अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. सत्ता से बाहर रहते इन वार्डों से सशक्त उम्मीदवारों का चयन कांग्रेस के लिए कठिन हो रहा है.

निर्दलीय उम्मीदवार भी सक्रिय

उधर, कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी सक्रिय हो गए हैं. वार्ड नम्बर सात जो अनारक्षित है, वहां से पूर्व कांग्रेसी पार्षद रहे दीपकधीर इस बार निर्दलीय मैदान में डटे हैं. उन्होंने चुनाव प्रचार काफी पहले से ही शुरू कर दिया है. वार्ड नम्बर छह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड से उन्होंने रणजीत सिंह निर्दलीय को उतारा है. दीपकधीर ने कहा कि वह कुछ अन्य वार्डों से भी निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे जा सकते हैं. राजगढ़ क्षेत्र के कांग्रेसी नेता संजीव शर्मा से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि जल्द ही तक कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं का किया जाएगा संचालन, केंद्रों में होगी बढ़ोतरी: डॉ. सुरेश सोनी

राजगढ़/सिरमौरः जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र की नगर पंचायत राजगढ़ में नामांकन की तिथि निकट आने के बावजूद भी कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची अभी तक जारी नहीं कर पाई है. भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की सूची दो दिनों पहले ही जारी कर दी है और उम्मीदवार चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी भी प्रत्याशियों की खोज में जुटी है.

वहीं, इस मामले में कांग्रेसी नेता कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे है, लेकिन सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस पार्टी ने नगर पंचायत के वार्ड नम्बर पांच, छह और सात के लिए तो उम्मीदवार तय कर लिए हैं, लेकिन वार्ड नम्बर एक, दो, तीन व चार में अभी मामला फंसा हुआ है.

उम्मीदवारों का चयन कांग्रेस के लिए कठिन

बताया जा रहा है कि इन वार्डों में जो मजबूत प्रत्याशी हो सकते हैं, वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. कांग्रेसी नेता उन्हें खड़ा करने के लिए बार-बार सम्पर्क कर रही है, जिसमें उन्हें अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. सत्ता से बाहर रहते इन वार्डों से सशक्त उम्मीदवारों का चयन कांग्रेस के लिए कठिन हो रहा है.

निर्दलीय उम्मीदवार भी सक्रिय

उधर, कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी सक्रिय हो गए हैं. वार्ड नम्बर सात जो अनारक्षित है, वहां से पूर्व कांग्रेसी पार्षद रहे दीपकधीर इस बार निर्दलीय मैदान में डटे हैं. उन्होंने चुनाव प्रचार काफी पहले से ही शुरू कर दिया है. वार्ड नम्बर छह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड से उन्होंने रणजीत सिंह निर्दलीय को उतारा है. दीपकधीर ने कहा कि वह कुछ अन्य वार्डों से भी निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे जा सकते हैं. राजगढ़ क्षेत्र के कांग्रेसी नेता संजीव शर्मा से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि जल्द ही तक कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं का किया जाएगा संचालन, केंद्रों में होगी बढ़ोतरी: डॉ. सुरेश सोनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.