ETV Bharat / city

BJP महिला नेत्री से बदसलूकी पर बोले सीएम जयराम, कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई - बीजेपी महिला नेत्री

बीजेपी महिला नेत्री से बदसलूकी मामले पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि दुर्व्यवहार की शिकायत मिली है. जिसकी जांच करवाई जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश
author img

By

Published : May 9, 2019, 9:08 PM IST

नाहन: सिरमौर के सराहां में सीएम जयराम ठाकुर की जनसभा के दौरान बीजेपी महिला नेत्री के साथ हुई बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार जयराम सरकार पर हमलावर हैं. अब इस मामले पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है.

jairam thakur, cm, hp
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

पांवटा साहिब में आयोजित जनसभा के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला परिषद सदस्य दयाल प्यारी के साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत मिली है. जिसकी जांच करवाई जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

बेशक सीएम जयराम ठाकुर मामले की जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कर रहे हैं, लेकिन हिमाचल में वोटिंग से पहले हुई इस तरह की घटना राजनीतिक गलियारों और आम लोगों के बीच बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है. गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने ही सबसे पहले इस मामले का खुलासा किया था.

नाहन: सिरमौर के सराहां में सीएम जयराम ठाकुर की जनसभा के दौरान बीजेपी महिला नेत्री के साथ हुई बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस लगातार जयराम सरकार पर हमलावर हैं. अब इस मामले पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है.

jairam thakur, cm, hp
जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

पांवटा साहिब में आयोजित जनसभा के बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जिला परिषद सदस्य दयाल प्यारी के साथ हुए दुर्व्यवहार की शिकायत मिली है. जिसकी जांच करवाई जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

बेशक सीएम जयराम ठाकुर मामले की जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कर रहे हैं, लेकिन हिमाचल में वोटिंग से पहले हुई इस तरह की घटना राजनीतिक गलियारों और आम लोगों के बीच बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है. गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने ही सबसे पहले इस मामले का खुलासा किया था.

बीजेपी महिला नेत्री से बदसलूकी पर बोले सीएम जयराम ठाकुर  
-शिकायत आई है, अध्ययन करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है 
-जांच से पहले कुछ भी कहने से मुख्यमंत्री ने किया इंकार 
नाहन। 4 मई को सिरमौर के सराहां में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की जनसभा में बीजेपी महिला नेत्री के साथ भाजपा नेता बलदेव भंडारी द्वारा की गई कथित बदसलूकी के मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के मंच पर ही भाजपा नेता द्वारा महिला नेत्री के साथ ऐसा व्यवहार किया गया था, जिसके बाद यह मामला पूरी तरह से गरमाया हुआ है। 
उधर 4 मई के बाद एक बार फिर सिरमौर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रोनहाट में मीडिया द्वारा पूछे सवाल पर ज्यादा कुछ नहीं बोला। जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से महिला नेत्री के साथ बदसलुकी का सवाल किया गया तो उन्होंने केवल इतना कहा कि महिला नेत्री की तरफ से शिकायत आई है और उसका विवेचन व अध्ययन किया जा रहा है, इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 
साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ने महिला नेत्री के साथ इस तरह की घटना के पूछे सवाल पर कहा कि मैंने कहा कि उनकी शिकायत आई है और जब तक शिकायत को लेकर जांच पूरी नहीं हो जाती, तक तक कुछ भी कहना उचित नहीं है। 
कुल मिलाकर बेशक मुख्यमंत्री जयराम फिलहाल मामले की जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहे हैं, लेकिन इतना जरूर है कि हिमाचल में वोटिंग से ठीक पहले हुुई यह घटना राजनीतिक गलियारों सहित आम लोगों के बीच बेहद चर्चा का विषय बना हुआ है। गौरतलब है कि ईटीवी द्वारा ही सबसे पहले महिला नेत्री दयाल प्यारी के साथ इस अभद्र व्यवहार का खुलासा किया गया था।  
Video Also Attached 
बाइट: जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिप्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.