पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में इस बार बारिश आफत बनकर बरसी है. बारिश के चलते कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं. जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.
जिला के पांवटा साहिब उपमंडल के वार्ड नंबर-8 में बरसात के दिनों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल वार्ड में सड़क किनारे पानी की निकासी के लिए बनी नालियां बंद पड़ी है. जिस कारण नाली का गंदा पानी सड़कों पर भर गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. सड़क पर पानी से भरे गड्ढे में बाइक सवार युवक जा गिरा, गनीमत यह रही की बाइक चालक को ज्यादा चोटें नहीं आई.
जानकारी के मुताबिक युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर से बस स्टैंड की ओर जा रहा था. इस दौरान वह सड़क पर पानी से भरे गड्ढे में बाइक समेत जा गिरा. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. आसपास के लोगों ने बताया कि नाली लंबे समय से चोक है, इस वजह से परेशानी हो रही है. प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. पूर्व पार्षद संजय सिंघल ने समस्या के समाधान की मांग उठाई है.
ये भी पढ़ें : अब हिमाचल के स्कूलों में तीसरी कक्षा से पढ़ाई जाएगी संस्कृत भाषा: शिक्षा मंत्री