ETV Bharat / city

पांवटा साहिब: माजरा में पानी की टंकी दे रही हादसे को न्यौता, अनहोनी के इंतजार में आईपीएच विभाग - local news Paonta Sahib

पांवटा साहिब के अंतर्गत माजरा में आईपीएच विभाग के द्वारा एक पानी की टंकी लगाई गई थी जो कि लगभग 15 साल (bad condition of water tank in Majra) पुरानी है. टंकी के नीचे की छत से सिमेंट के टुकड़े आए दिन रास्ते पर गिरते रहते हैं. जिस कारण यहां से गुजर रहे राहगीरों को हर समय किसी हादसे के होने का डर लगा रहता है.

bad condition of water tank in Majra
माजरा में पानी की टंकी की हालत खस्ता
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 4:18 PM IST

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब के अंतर्गत माजरा उप तहसील, नगर खेड़ा मंदिर, पुलिस थाना के सामने आईपीएच विभाग के द्वारा एक पानी की टंकी लगाई गई थी जो कि लगभग 15 साल पुरानी है. टंकी की (bad condition of water tank in Majra) हालत बेहद खस्ता है और वह पूरी तरह टूटने की कगार पर है. टंकी के नीचे की छत से सिमेंट के टुकड़े आए दिन रास्ते पर गिरते रहते हैं. जिस कारण यहां से गुजर रहे राहगीरों को हर समय किसी हादसे के होने का डर लगा रहता है.

माजरा में बड़ी अनहोनी के इंतजार में आईपीएच विभाग- वहीं, पंचायत के द्वारा आईपीएच विभाग (IPH department Sirmaur) को इस बारे में कई शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत में लिखा गया था कि इस पानी की टंकी का कोई भी उपयोग नहीं है और टंकी की खस्ता हालत को देखते हुए इस टंकी को तोड़ दिया जाए ताकि कोई अनहोनी न हो.

वहीं, जब इस बारे में वार्ड सदस्य विवेक गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विभाग बड़ी अनहोनी के इंतजार में है ऐसा लगता है कि जब तक कोई अनहोनी नहीं होगी तब तक विभाग ये टंकी नहीं तोड़ेगा. शिकायत करने के बावजूद भी विभाग गहरी नींद में सोया है और लोगों की इस जायज मांग को अनसुना किया जा रहा है.

वहीं, जब इस बारे में आईपीएच विभाग के एसडीओ राजेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह गारंटी लेते हैं कि पानी की टंकी से किसी को कोई नुकसान नहीं है और जो कि यह सीमेंट के टुकड़े गिर रहे हैं इसको वह 15 दिन के भीतर ठीक करवा देंगे.

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब के अंतर्गत माजरा उप तहसील, नगर खेड़ा मंदिर, पुलिस थाना के सामने आईपीएच विभाग के द्वारा एक पानी की टंकी लगाई गई थी जो कि लगभग 15 साल पुरानी है. टंकी की (bad condition of water tank in Majra) हालत बेहद खस्ता है और वह पूरी तरह टूटने की कगार पर है. टंकी के नीचे की छत से सिमेंट के टुकड़े आए दिन रास्ते पर गिरते रहते हैं. जिस कारण यहां से गुजर रहे राहगीरों को हर समय किसी हादसे के होने का डर लगा रहता है.

माजरा में बड़ी अनहोनी के इंतजार में आईपीएच विभाग- वहीं, पंचायत के द्वारा आईपीएच विभाग (IPH department Sirmaur) को इस बारे में कई शिकायत दर्ज कराई गई थी. शिकायत में लिखा गया था कि इस पानी की टंकी का कोई भी उपयोग नहीं है और टंकी की खस्ता हालत को देखते हुए इस टंकी को तोड़ दिया जाए ताकि कोई अनहोनी न हो.

वहीं, जब इस बारे में वार्ड सदस्य विवेक गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विभाग बड़ी अनहोनी के इंतजार में है ऐसा लगता है कि जब तक कोई अनहोनी नहीं होगी तब तक विभाग ये टंकी नहीं तोड़ेगा. शिकायत करने के बावजूद भी विभाग गहरी नींद में सोया है और लोगों की इस जायज मांग को अनसुना किया जा रहा है.

वहीं, जब इस बारे में आईपीएच विभाग के एसडीओ राजेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह गारंटी लेते हैं कि पानी की टंकी से किसी को कोई नुकसान नहीं है और जो कि यह सीमेंट के टुकड़े गिर रहे हैं इसको वह 15 दिन के भीतर ठीक करवा देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.