पांवटा साहिबः शहर के एक मात्र नगर परिषद पार्क की हालत दयनीय है. बरसों से इस पार्क के रख रखाव पर एक भी पैसा खर्च नहीं किया गया है. पार्क में बड़ी-बड़ी घास उग चुकी है और सफाई व्यवस्था बिल्कुल भी नहीं है.
पार्क में लाइटें खराब पड़ी हैं. यही नहीं पार्क में शौचालय की कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में शहरवासी भी पार्क की हालत को सुधारने की राह देख रहे हैं.
पार्क में रोजाना पहुंचते हैं सैकड़ों लोग
नगर परिषद दफ्तर से से थोड़ी ही दूरी पर यह पार्क बना है. इस पार्क में रोजाना सैकड़ों लोग, बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग पहुंचते है. अब नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से लोगों की कुछ आस जगी है. लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही इस पार्क की हालत को सुधारा जाएगा.
पार्क में जल्द काम होगा शुरू
वहीं, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि पार्क को साफ-सुथरा बनाने के लिए जल्द काम शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः विधायक प्राथिमिकता बैठक में बोले सीएम, कहा: विधायकों के सुझावों को गम्भीरता से लें अधिकारी