नाहन: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई दी है. दिवाली के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के लोग डॉ. राजीव बिंदल को दिवाली की शुभकामनाएं देने उनके निवास स्थान पर पहुंचे.
बता दें कि लोग सुबह से ही विधानसभा अध्यक्ष से मिलने पहुंच रहे थे, जिनका विधानसभा अध्यक्ष बिंदल ने मिठाई खिला कर स्वागत किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि दीपावली का महान पर्व मेरे देश, प्रदेश व जिला में सभी प्रकार से सुख-शांति व समृद्धि लेकर आए. यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियां लेकर आए.
राजीव बिंदल ने कामना करते हुए कहा कि किसान फसल उत्पादन से आर्थिक रूप से समृद्धि हों. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही है.