पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में प्रस्तावित सड़कों पर विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि ऐसी कई सड़कें प्रस्तावित हैं जो वन विभाग की एनओसी प्रामण पत्र के बिना नहीं बन पा रही हैं.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार व सर्वोच्च न्यायालय से मिलकर इन सड़कों के लिए योजना बनाई जाएगी. जिससे इन क्षेत्रों के विकास का काम और सड़कों का निर्माण हो सके. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों से प्रदेश अधिक हरा हुआ है और पर्यावरण के लिए भी उचित कदम उठाए गए हैं. इसके बावजूद भी क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.
बता दें कि क्यूनल, खनलोग गांवों के लिए प्रस्तावित सड़कों का निर्माण वन विभाग से एनओसी न मिलने के कारण शुरू नहीं हो पा रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के क्षेत्र में हेलीपैड बनाने के लिए कई हरे-पेड़ काटे गए हैं. साथ ही प्रदेश में पर्यावरण बचाने के लिए हर साल लाखों पेड़ लगाए जाते हैं, लेकिन जनता के लिए सड़कें बनाने के लिए वन विभाग एनओसी उपलब्ध नहीं करवा सकता.