नाहन: 19 मई को हिमाचल प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान के लिए सिरमौर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए है. लिहाजा अब बारी मतदाताओं की है. ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर ललित जैन ने भी सभी मतदाताओं से बिना किसी भय के अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है.
सिरमौर जिला में 560 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी केंद्रों में सुरक्षा व चुनाव संबंधी सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ललित जैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हिमाचल सहित सिरमौर जिला में भी 19 मई को मतदान होना है. लिहाजा सभी नागरिक बिना किसी भय के मतदान करने जाएं, क्योंकि यह लोकतंत्र का एक दिवस है, जिसे हम सभी को एक त्यौहार की तरह मनाना है.
डीसी सिरमौर ललित जैन ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र न होने की स्थिति में 11 वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची बनाई है, जिनके आधार पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है. इनमें आधार कार्ड, पेन कार्ड, मनरेगा का जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज मुख्य हैं. उन्होंने बताया कि जिला में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने के पूरे प्रयास किए गए है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम को 6 बजे तक चलेगा.