नाहनः लंबे समय से कोरोना की मार झेल रहे सिरमौर जिला के लिए राहत की खबर है. बड़ी बात यह है कि पिछले करीब 15 दिनों में जिला का सबसे बड़ा कोरोना का हाॉटस्पॉट बन चुके गोबिंदगढ़ मोहल्ला, नाहन के संक्रमित व्यक्ति अब तेजी से ठीक होने लगे हैं. पिछले 2-3 दिनों में बहुत से मरीज यहां ठीक हुए हैं. वर्तमान में सिरमौर से कोरोना से ठीक हुए कुल 60 लोगों में से 56 व्यक्ति गोबिंदगढ़ मोहल्ला के हैं.
दरअसल गोबिंदगढ़ मोहल्ला से जहां देर रात 17 संक्रमित व्यक्तियों को ठीक होने के बाद सराहां के कोविड केयर सेंटर से बुधवार को डिस्चार्ज कर एचआरटीसी की बस के माध्यम से घर ही भेजा गया था.
वहीं, दोपहर को संबंधित क्षेत्र के लिए एक और बड़ी राहत की खबर आ गई. बुधवार दोपहर भी यहां के 39 लोगों के ठीक होने की खबर मिली, जिन्हें जल्द ही डिस्चार्ज किया जा सकता हैं. इसके अलावा जिला के राजगढ़ से 2 मामलों सहित कालाअंब व शिलाई क्षेत्र से भी 1-1 व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है. यानी पिछले 24 घंटों में जिला से कुल 60 लोग कोरोना से मुक्त हुए है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि सिरमौर जिला के लिए यह राहत की खबर है. साथ ही गोबिंदगढ़ मोहल्ला से 22 पाॉजीटिव व्यक्तियों की रिपोर्ट में से आज 17 लोग ठिक होकर घर लौटे हैं. यह सभी मामले पहली फस्ट फॉलोअप के बाद रिकवर हुए है.
वहीं, देर रात सामने आए 28 नए मामलों में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों को भी कोविड केयर सेंटरों में शिफ्ट किया गया है. इस दौरान डीसी ने सभी से कोविड-19 नियमों का लगातार पालन करने की अपील की. वहीं, डीसी सिरमौर ने यह भी जानकारी देते हुए कहा कि आज दोपहर भी जिला से 43 लोग कोरोना से ठीक हुए है, जिन्हें जल्द ही वापिस घर भेजा जा रहा है.
बता दें कि पिछले 24 घंटों में जहां जिला से 28 मामले सामने आए हैं. वहीं, एक साथ 60 लोग कोरोना से ठीक होकर घर भी लौटे हैं. जिससे प्रशासन के साथ-साथ जिलावासियों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ेंः सुरेश कश्यप ने संभाला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार, सीएम ने दी बधाई