ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में 31वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का आगाज, दो टीमें करेंगी माइन्स का निरीक्षण

सिरमौर में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ हो गया है. इस सप्ताह के दौरान भारतीय खान ब्यूरो देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कुल 23 खाने, 6 बड़ी मशीनीकृत, एक भूमिगत व 18 अर्ध मशीनीकृत खानों के वरिष्ठ खान अभियंता, वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक और वरिष्ठ खान प्रबंधन शामिल होंगे.

Mineral Conservation Week
खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 3:56 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ बुधवार को हुआ है. इसमें भारतीय खान ब्यूरो देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कुल 23 खाने, 6 बड़ी मशीनीकृत, एक भूमिगत व 18 अर्ध मशीनीकृत खानों के वरिष्ठ खान अभियंता, वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक और वरिष्ठ खान प्रबंधन शामिल होंगे. खनिज संरक्षण सप्ताह ( Mineral Conservation Week) के पहले दिन शहर के होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दो टीमों के अधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने विस्तृत चर्चा की. ये दोनों टीमें उत्तराखंड और हिमाचल में मौजूद खान का निरीक्षण करेंगी.


खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के दौरान दोनों टीमें खानों का विस्तृत निरीक्षण करेंगी. जिसमें 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया है. जैसे वनीकरण, अपशिष्ट डंप प्रबंधन खानों का व्यवस्थित और वैज्ञानिक विकास, खनिज संरक्षण, पुनर्ग्रहण एवं पुनर्वास, खनिज लाभकारी, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण उपाय और निगरानी, ​​सतत विकास, प्रचार और प्रसार और स्वच्छता अभियान निरीक्षण किया जाएगा.

निरीक्षण के बाद टीम अपनी रिपोर्ट मूल्यांकन कमेटी को सौंपेगी. कमेटी अंकों के आधार पर पुरस्कार के लिए अंतिम निर्णय लेगी. खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिन 30 मार्च को पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय खान ब्यूरो के महानियंत्रक शैलेंद्र सकलानी होंगे. कार्यक्रम का आयोजन एसीसी सीमेंट की ओर से होगा. वहीं, आरपी तिवारी ने कहा कि इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोगों ने शपथ ली की हर माइनिंग क्षेत्र में गांव मोहल्ला और स्थानीय सड़कें भी साफ सुथरा बनाने के लिए प्रयास करेंगे ताकि हरियाली बनी रहे.

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ बुधवार को हुआ है. इसमें भारतीय खान ब्यूरो देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कुल 23 खाने, 6 बड़ी मशीनीकृत, एक भूमिगत व 18 अर्ध मशीनीकृत खानों के वरिष्ठ खान अभियंता, वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक और वरिष्ठ खान प्रबंधन शामिल होंगे. खनिज संरक्षण सप्ताह ( Mineral Conservation Week) के पहले दिन शहर के होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दो टीमों के अधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने विस्तृत चर्चा की. ये दोनों टीमें उत्तराखंड और हिमाचल में मौजूद खान का निरीक्षण करेंगी.


खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के दौरान दोनों टीमें खानों का विस्तृत निरीक्षण करेंगी. जिसमें 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया है. जैसे वनीकरण, अपशिष्ट डंप प्रबंधन खानों का व्यवस्थित और वैज्ञानिक विकास, खनिज संरक्षण, पुनर्ग्रहण एवं पुनर्वास, खनिज लाभकारी, पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण उपाय और निगरानी, ​​सतत विकास, प्रचार और प्रसार और स्वच्छता अभियान निरीक्षण किया जाएगा.

निरीक्षण के बाद टीम अपनी रिपोर्ट मूल्यांकन कमेटी को सौंपेगी. कमेटी अंकों के आधार पर पुरस्कार के लिए अंतिम निर्णय लेगी. खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के अंतिम दिन 30 मार्च को पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय खान ब्यूरो के महानियंत्रक शैलेंद्र सकलानी होंगे. कार्यक्रम का आयोजन एसीसी सीमेंट की ओर से होगा. वहीं, आरपी तिवारी ने कहा कि इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोगों ने शपथ ली की हर माइनिंग क्षेत्र में गांव मोहल्ला और स्थानीय सड़कें भी साफ सुथरा बनाने के लिए प्रयास करेंगे ताकि हरियाली बनी रहे.

ये भी पढ़ें: सिरमौर: चरस-अफीम रखने वाले आरोपी को अदालत ने दिया दोषी करार, सुनाई ये सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.