ETV Bharat / city

सिरमौर में फिर बढ़ने लगे कोविड-19 के मामले, बडू साहिब बना कोरोना का हाॅटस्पाॅट - बडू साहिब इंटरनल विश्वविद्यालय कोरोना न्यूज

उपमंडल राजगढ़ के तहत बडू साहिब इंटरनल विश्वविद्यालय से काफी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद यह क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है.

122 people infected corona positive in Badu Sahib nursing university
फोटो.
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 3:46 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला में कोविड-19 का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 154 तक पहुंच गई है. वहीं, उपमंडल राजगढ़ के तहत बडू साहिब इंटरनल विश्वविद्यालय से काफी संख्या में मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद यह क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है.

नर्सिंग होस्टल व अकाल अस्पताल कंटेंमेंट जोन घोषित

दरअसल गुरुवार देर शाम तक बडू साहिब विश्वविद्यालय से एक बार फिर 48 कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 122 तक पहुंच गई है. यहां अब तक 409 नर्सिंग स्टूडेंट्स व स्टाफ की सैंपलिंग हो चुकी है. प्रशासन ने भी हाल में बडू साहिब के नर्सिंग होस्टल व अकाल अस्पताल को कंटेंमेंट जोन भी घोषित किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

नर्सिंग होस्टल में 122 लोग संक्रमित

जानकारी देते हुए सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि बडू साहिब नर्सिंग होस्टल से 122 लोग अभी तक कोरोना संक्रमित पाए गए है. उन्होंने कहा कि हाल में यहां नए दाखिले शुरू हुए हैं, जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमण बढ़ा है.

संक्रमितों स्टूडेंट्स शामिल

सीएमओ ने बताया कि अब तक यहां 300 नर्सिंग स्टूडेंट्स सहित 409 की सैंपलिंग की जा चुकी है. सीएमओ ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों को यहां स्थित अकाल हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है.

प्रशासन सतर्क

संक्रमितों में अधिकतर नर्सिंग कॉलेज की स्टूडेंट्स शामिल है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से यहां नजर बनाए हुए है. बता दें कि बडू साहिब कोरोना के बनते हॉटस्पॉट को देख यहां पुलिस की भी तैनाती की जा रही है, ताकि लोगों की अधिक आवाजाही न रहे.

ये भी पढे़ंः सर्वे रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, नशे की गिरफ्त में हिमाचल के चार जिले

नाहनः सिरमौर जिला में कोविड-19 का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 154 तक पहुंच गई है. वहीं, उपमंडल राजगढ़ के तहत बडू साहिब इंटरनल विश्वविद्यालय से काफी संख्या में मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद यह क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है.

नर्सिंग होस्टल व अकाल अस्पताल कंटेंमेंट जोन घोषित

दरअसल गुरुवार देर शाम तक बडू साहिब विश्वविद्यालय से एक बार फिर 48 कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब यहां संक्रमितों की कुल संख्या 122 तक पहुंच गई है. यहां अब तक 409 नर्सिंग स्टूडेंट्स व स्टाफ की सैंपलिंग हो चुकी है. प्रशासन ने भी हाल में बडू साहिब के नर्सिंग होस्टल व अकाल अस्पताल को कंटेंमेंट जोन भी घोषित किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

नर्सिंग होस्टल में 122 लोग संक्रमित

जानकारी देते हुए सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि बडू साहिब नर्सिंग होस्टल से 122 लोग अभी तक कोरोना संक्रमित पाए गए है. उन्होंने कहा कि हाल में यहां नए दाखिले शुरू हुए हैं, जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमण बढ़ा है.

संक्रमितों स्टूडेंट्स शामिल

सीएमओ ने बताया कि अब तक यहां 300 नर्सिंग स्टूडेंट्स सहित 409 की सैंपलिंग की जा चुकी है. सीएमओ ने बताया कि सभी संक्रमित लोगों को यहां स्थित अकाल हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है.

प्रशासन सतर्क

संक्रमितों में अधिकतर नर्सिंग कॉलेज की स्टूडेंट्स शामिल है. स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से यहां नजर बनाए हुए है. बता दें कि बडू साहिब कोरोना के बनते हॉटस्पॉट को देख यहां पुलिस की भी तैनाती की जा रही है, ताकि लोगों की अधिक आवाजाही न रहे.

ये भी पढे़ंः सर्वे रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, नशे की गिरफ्त में हिमाचल के चार जिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.