मंडी: जिला मंडी में एक युवक के साथ मारपीट और फिर गर्दन पर दराट रखने का मामला (Fight between two groups in Mandi) सामने आया है. खुद घायल युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले एक अकेले युवक को थप्पड़ मारे और बाद में उसके गले पर दराट रख दिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस के पास जब यह वीडियो पहुंचने पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
वीडियो में दिख रहे युवकों तक जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि मारपीट की ये घटना 4 जुलाई 2022 की है. जब पुलिस ने इन सभी युवकों को पूछताछ के लिए सदर थाना में बुलाया तो मालूम हुआ कि युवकों के दो गुटों में आपसी रंजिश चल रही है. पहले एक गुट के युवकों ने दूसरे गुट के साथ मारपीट की और बाद में दूसरे गुट के युवकों ने बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया.
इस संदर्भ में पहले से ही सदर थाना में मामला दर्ज है और जांच जारी है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस ने 7 युवकों के खिलाफ अलग से एक और एफआईआर दर्ज कर ली है. यह एफआईआर आईपीसी की धारा 365, 323, 504, 506, 34 के तहत दर्ज कर की गई है. वहीं, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri on beating case) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस घटना में कुछ नाबालिग युवक भी शामिल हैं और इस विषय को लेकर जांच पड़ताल जारी है. सभी युवक मंडी शहर में पढ़ाई के सिलसिले में यहां किराए के कमरों में रहते हैं.
ये भी पढ़ें: गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कोटशेरा में SFI और ABVP के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट में कई छात्र घायल