सुंदरनगर: सुंदरनगर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान और गमगीन हो रहा है. उपमंडल में बड़े भाई के मौत के गम में छोटे भाई ने अपने प्राण त्याग दिए. एक साथ दो भाईयों की मौत की घटना का पता चलने से धनोटू में शोक की लहर दौड़ गई है.
घटना उपमंडल सुंदरनगर के अप्पर बैहली पंचायत के नीचली बैहली गांव की है. जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 47 वर्षीय करण सिंह कौशल को दिल का दौरा पड़ा और कुछ ही देरी में उनकी मौत हो गई. परिजनों ने उनका संस्कार किया ही था कि तीन भाईयों में इनके छोटे भाई 40 वर्षीय संदीप सिंह मौत के मंजर का सदमा सहन नहीं कर पाने से अचेत हो गए.
दिल का दौरा पड़ने से संदीप को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और जहां से गंभीर हालत के चलते उसे पीजीआई इलाज के लिए रेफर किया गया, लेकिन चंडीगढ़ जाते हुए स्वारघाट के पास संदीप ने रास्ते में ही प्राण त्याग दिए. बड़ा भाई करण अपने पीछे पत्नी और बेटे को छोड़ गए हैं, जबकि छोटे भाई संदीप की पत्नी बच्चों के साथ महादेव में रहती है.
ये भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट मीटिंग में हो सकता है फैसला, कोरोना संक्रमण रोकने पर भी फैसला संभव
ये भी पढ़ें- कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले