करसोग: युवाओं को नशे के विरोध में जागरूक करने के लेकर जिल मंडी के उपमंडल करसोग की साहज पंचायत में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से युवाओं को खेलों से जुड़कर नशे से दूर रह कर फिट रहने का संदेश दिया गया.
प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों की आठ टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच में अलसिंडी की टीम ने जस्सल को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की. वहीं, जस्सल की टीम दूसरे स्थान पर रही.
युवक मंडल सांविधार की ओर से आयोजित की गई प्रतियोगिता के समापन समारोह में साहज पंचायत की प्रधान कमला देवी ने विजेता रही टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं, इस प्रतियोगिता में लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त हुए बालम सिंह ने बतौर मुख्यथिति उपस्थिति रहे. फिट इंडिया के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता के शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ियों ने ने अपने आसपास गांव को नशामुक्त करने का संकल्प लिया.
युवक मंडल सांविधार के प्रधान राजेश शर्मा ने युवाओं को सरकार की ओर से चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान में अपना सहयोग देने की शपथ भी दिलाई ताकि युवा स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके. इसके साथ युवाओं को योग से निरोग रहने के लिए भी प्रेरित किया गया.
युवक मंडल सांविधार उपमंडल में नशामुक्ति के लिए चलाए जा रहे अपने इस अभियान को आने वाले दिनों में भी जारी रखेगा. इसके लिए युवक मंडल भविष्य में भी कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगा ताकि युवा खेल गतिविधियों में भाग लेकर नशे जैसी सामाजिक बुराई से बचे रहें.
आधुनिक समय में खेल गतिविधियों से दूर हो रहे युवा
सांविधार युवक मंडल के प्रधान राजेश शर्मा ने कहा कि आज के आधुनिक तकनीक के दौर में युवा खेल गतिविधियों से दूरी बना रहे हैं. जिसका असर युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास पर पड़ रहा है.
युवाओं को खेल से जोड़कर स्वास्थ्य जीवन जीने केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की है. इस अभियान का मकसद लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक बनाना है.
शारीरिक गतिविधियों के कम होने से ग्रामीण क्षेत्रों में भी बीपी व मधुमेह जैसी कई जानलेवा रोगों ने अपने पैर पसार लिए है. करसोग में भी ऐसे रोगों से ग्रसित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
ऐसे में सरकार के अभियान को आगे बढ़ाते हुए युवक मंडल सांविधार स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए उपमंडल में लगातार कई तरह की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना से एक और मौत, IGMC शिमला में 57 वर्षीय शख्स ने तोड़ा दम
ये भी पढ़ें-15 सितंबर के बाद खुलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला के दरवाजे, SOP बनाने में जुटा HPCA प्रबंधन