सराज: प्रदेश सरकार ने कुछ माह पहले कम छात्रों की संख्या वाले स्कूलों को मर्ज करने के निर्देश दिए थे. वहीं, अब प्रदेश में छह से कम विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी शुरू हो गई है. अब पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज से 8 स्कूलों में ताला लगने के आसार नजर आ रहे हैं.
इन सभी 8 स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या 6 से कम है. सराज विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रारंभिक शिक्षा खंड हैं. इन तीनों में कुल 8 स्कूलों की सूची उच्च अधिकारियों को भेजी गई है. प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी बगस्याड बिहारी लाल ने कहा कि, 'बगस्याड के अधीन कुल 4 स्कूलों पनसीर, लोट शैगलू, नरायणधार, लेह नकटेरा स्कूलों में विधार्थियो की संख्या पांच या इससे कम हैं. इसकी सूची उच्च अधिकारियों को भेज दी है.'
पनसीर स्कूल में 5 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसे दो किलोमीटर दूर बाड़ा में मर्ज किया जाएगा. लोट शैगलू स्कूल में 2 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिन्हें रैनगलू जो 3 किलोमीटर दूर में मर्ज किया गया है. नरायाणधार सकूल मे 5 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे जिसे 4 किलोमीटर दूर खबलैच या द्रुणू में मर्ज किया जाएगा. लेह नकटेरा को अब 5 किलोमीटर दूर केल्टी में मर्ज किया जाएगा.
वहीं, प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी सराज-1 लाल सिंह ठाकुर ने कहा कि, 'सराज-1 में बगलियारा, नदैहल, दधोण स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या पांच या इससे कम है. बगलियारा स्कूल में 4 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिन्हें करीब 4 किलोमीटर दूर केयोली में मर्ज किया जाएगा. दधौण स्कूल में 5 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, इसे ब्रेओगी में 3 किलोमीटर दूर मर्ज किया गया है. नदैहण सकूल मे पांच बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, इस स्कूल स्कूल को 3.5 किलोमीटर दूर बडैची मे मर्ज किया जा सकता है.'
प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी सराज-2 डोले राम ठाकुर ने कहा कि, 'सराज-2 तांदी प्राइमरी स्कूल में छात्रों की संख्या पांच से कम है. इसकी सूची उच्च अधिकारियों को भेजी गई है. इस स्कूल को 2.5 किलोमीटर दूर काढींधार में मर्ज किया जाएगा.' गौरतलब है कि सराज विधानसभा क्षेत्र में पिछले साल छह प्राथमिक स्कूलों ढन्यार, शिल्ह, घाट, काढींधार, माथला, सधियार स्कूलों को बंद कर दिया गया था.