भोरंज: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत भुक्कड़ पंचायत में तीन रास्तों के निर्माण में भारी कोताही होने और एक सामुदायिक भवन के 3 लाख 50 हजार गायब होने की शिकायत एक ग्रामीण राकेश कुमार ने डीसी हमीरपुर और बीडीओ भोरंज से की है. राकेश कुमार ने प्रशासन से जांच की मांग की है.
शिकायतकर्ता ने कहा है कि प्रेमलाल के घर से मेहरचंद के घर की ओर रास्ते के निर्माण में भारी कोताही बरती गई है. आलम यह है कि इस रास्ते को बनाया ही नहीं गया है और इसकी जगह एक ग्रामीण के घर के आगे केवल डंगे के ऊपर सारा पैसा खर्च किया गया है.
राकेश कुमार ने शिकायत में कहा है कि चमनलाल की दुकान से सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर और सीनियर सेकेंडरी स्कूल से कांशीराम के घर की ओर भी रास्तों के निर्माण में घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा है कि इन रास्तों पर पहले ही सोलिंग और कंक्रीट डाली गई थी लेकिन इस पर मरम्मत के नाम पर भारी कोताही की गई है. इसमें एक रास्ते का बोर्ड भी गायब है.
शिकायतकर्ता राकेश कुमार ने कहा है कि इसी तरह साही दा घाट में सामुदायिक भवन के लिए स्वीकृत 3 लाख 50 हजार का कोई आता पता नहीं है. यह राशि करीब तीन साल पहले स्वीकृत हुई थी लेकिन सामुदायिक भवन का निर्माण अभी तक नहीं हो सका है.
राकेश कुमार ने कहा कि निर्माण वाले स्थान पर केवल थोड़ी सी बजरी और पत्थर पड़े हैं जबकि केवल चार पिल्लर खोदे गए थे जो अब मिट्टी से भर चुके हैं. शिकायतकर्ता राकेश ने इस सारे मामले में जांच की मांग की है ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लग सके. वहीं, सुपरिटेंडेंट पवन कमार ने बताया कि अभी तक ये शिकायत नहीं पहुंची है. शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.