मंडी: शादी समारोह से वापस लौटे परिवार पर घर पहुंचने से पहले ही दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. पधर उपमंडल के कुलांदर गांव निवासी काकू का परिवार शादी समारोह में शामिल होने नगरोटा गया हुआ था. रात करीब 1 बजे यह लोग वापस अपने घर पहुंचे. जैसे ही चालक ने जीप को खड़ा किया और बाहर उतरा, वैसे ही जीप खुद ही चलने लगी और लुढ़ककर 300 मीटर गहरी खाई में (accident in mandi) जा गिरी.
मां -बेटे की मौत: हादसे में 34 वर्षीय गुड्डी देवी और उसके 11 वर्षीय बेटे ईशान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ,गाड़ी में सवार गुड्डी देवी की बेटी और एक अन्य युवती घायल हो गई. इन दोनों को उपचार के लिए जोनल हास्पिटल मंडी में चल रहा है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले किया जाएगा. वहीं ,पुलिस ने दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.