ETV Bharat / city

तत्तापानी के लक्ष्मीनारायण मंदिर में चोरी, दान पात्रों से नकदी ले उड़े चोर - करसोग का तत्तापानी

धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में चोरी का मामला सामने आया है. यहां लक्ष्मी नारायण मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़कर चोर माता की सोने की नथ सहित तीन दानपात्र तोड़कर नकदी पर हाथ साफ कर गए.

Theft in Laxminarayan temple in karsog
फोटो
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 11:33 AM IST

करसोग/मंडीः उपमंडल करसोग के धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में चोरी का मामला सामने आया है. यहां लक्ष्मी नारायण मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़कर चोर माता की सोने की नथ सहित तीन दानपात्र तोड़कर नकदी पर हाथ साफ कर गए. मंदिर कमेटी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक पिछले डेढ़ सालों से मंदिर में पूजा कर रहे कैप्टन एमसी शर्मा रोजाना की तरह सुबह करीब 4 बजे पूजा करने मंदिर पहुंचे. शीशे का दरवाजा खोलने के बाद देखा कि मंदिर में लकड़ी के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला गायब है. अंदर जाने पर मंदिर में रखा गया सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा माता की सोने की नथ भी गायब थी. चोरी की आशंका को जताते हुए बहार निकल कर देखा तो हनुमान की मूर्ति, शिवलिंग और माता के मंदिर के पास रखे गए तीनों दानपात्र में लगे ताले टूटे हुए पाए गए. जिसकी सूचना तुरन्त मंदिर कमेटी के प्रधान और सचिव को दी गई.

इस पर दोनों ही पदाधिकारियों ने मंदिर पहुंच कर निरीक्षण किया. सीथ ही तत्तापानी पुलिस चौकी को भी इस बारे में सूचना दी. जिस पर एएसआई के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची. मंदिर कमेटी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. एएसआई अमरजीत सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

कैप्टन एमसी शर्मा ने बताया कि हर दिन की तरह जब वे सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो लकड़ी के दरवाजे पर लगाया गया ताला गायब था. मंदिर से माता की नथ सहित तीनों दानपात्र भी टूटे हुए थे, जिसकी तुरन्त सूचना मंदिर कमेटी के प्रधान और सचिव को दी गई. इसके बाद इस बारे में पुलिस को भी सूचित किया गया.

ये भी पढ़ेंः SDM मंडी की गाड़ी लेकर भागा युवक, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

करसोग/मंडीः उपमंडल करसोग के धार्मिक पर्यटन स्थल तत्तापानी में चोरी का मामला सामने आया है. यहां लक्ष्मी नारायण मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़कर चोर माता की सोने की नथ सहित तीन दानपात्र तोड़कर नकदी पर हाथ साफ कर गए. मंदिर कमेटी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक पिछले डेढ़ सालों से मंदिर में पूजा कर रहे कैप्टन एमसी शर्मा रोजाना की तरह सुबह करीब 4 बजे पूजा करने मंदिर पहुंचे. शीशे का दरवाजा खोलने के बाद देखा कि मंदिर में लकड़ी के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला गायब है. अंदर जाने पर मंदिर में रखा गया सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था.

वीडियो रिपोर्ट

इसके अलावा माता की सोने की नथ भी गायब थी. चोरी की आशंका को जताते हुए बहार निकल कर देखा तो हनुमान की मूर्ति, शिवलिंग और माता के मंदिर के पास रखे गए तीनों दानपात्र में लगे ताले टूटे हुए पाए गए. जिसकी सूचना तुरन्त मंदिर कमेटी के प्रधान और सचिव को दी गई.

इस पर दोनों ही पदाधिकारियों ने मंदिर पहुंच कर निरीक्षण किया. सीथ ही तत्तापानी पुलिस चौकी को भी इस बारे में सूचना दी. जिस पर एएसआई के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची. मंदिर कमेटी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. एएसआई अमरजीत सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

कैप्टन एमसी शर्मा ने बताया कि हर दिन की तरह जब वे सुबह मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो लकड़ी के दरवाजे पर लगाया गया ताला गायब था. मंदिर से माता की नथ सहित तीनों दानपात्र भी टूटे हुए थे, जिसकी तुरन्त सूचना मंदिर कमेटी के प्रधान और सचिव को दी गई. इसके बाद इस बारे में पुलिस को भी सूचित किया गया.

ये भी पढ़ेंः SDM मंडी की गाड़ी लेकर भागा युवक, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.