मंडी: जिला के उपमंडल गोहर के जासन स्थित गृह रक्षा छठी वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र में एक होमगार्ड जवान की मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 47 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र बरिया राम निवासी केलोधार तहसील करसोग के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार सभी जवान मंगलवार सुबह अपने घर को जाने की तैयारी में लगे हुए थे, लेकिन जब अन्य होमगार्ड जवानों द्वारा सोए हुए प्रेम सिंह को जगाना चाहा तो वह नहीं उठा. इस पर होमगार्ड के जवानों ने अपने आलाधिकारियों को मामले की सूचना दी. इसके तुरंत बाद मौकै पर मौजूद अन्य जवानों ने प्रेम सिंह को सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही गोहर पुलिस टीम प्रशिक्षण केंद्र जासन पहुंचे और आगे की छानबीन शुरू कर दी. वहीं जांच के दौरान मृतक प्रेम सिंह के परिजन भी मौके पर पहुंच गए है. मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी गोहर सुरम सिंह ने कहा कि मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं: पांवटा साहिब में नशे की खेप के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस