सुंदरनगरः हिमाचल में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सरकार की ओर से बार-बार लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. इस महामारी से निपटने के लिए डॉक्टर्स, मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मचारी व अन्य विभाग के कर्माचरी और अधिकारी पहली पंक्ति में खड़े हैं.
वहीं, कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए कई संगठन व व्यक्तिगत तौर पर लोग विभिन्न तरीकों से सम्मानित कर इनका हौसला बढ़ा रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को स्टूडेंट्स फॉर सेवा की सुंदरनगर इकाई ने शहर के सभी सफाई कर्मचारियों को मास्क और सेनिटाइजर वितरित किए.
स्टूडेंट्स फॉर सेवा के प्रांत प्रमुख राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में आ चुका है और भारत देश भी उससे अछूता नहीं है. हर रोज हैरान कर देने वाले मामले सामने आ रहे हैं. संकट की इस घड़ी में कोरोना योद्धा बेहतर तरीके से अपना काम कर रहे हैं. इन कोरोना योद्धाओं को सेनिटाइजर और मास्क भी बांटे जा रहे हैं, ताकि कोरोना की बीमारी से लड़ने में उन्हें मदद मिल सके.
स्टूडेंट्स फॉर सेवा जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए प्रयासरत है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन पर अमल करें. बिना किसी ठोस कारण के घर से बाहर न निकलें और निकलना पड़े तो मास्क और समाजिक दूरी के नियम का पालन करें. साथ ही बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोएं या सेनिटाइज करें.
ये भी पढ़ें- फिर हुआ मंत्री मारकंडा का विरोध, बिना मास्क पहने खाना खाने पहुंचे थे काजा