मंडी: जिला की एसपी शालिनी अग्निहोत्री शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर करसोग पहुंची. इस दौरान (Shalini Agnihotri in karsog) वे उपमंडल के दूरदराज के क्षेत्र में स्थित वन विश्राम गृह महोग पहुंची. यहां उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की और युवाओं के सवालों के भी जवाब दिए. शालिनी अग्निहोत्री ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति समाज के लिए एक बड़ा खतरा बताया. उन्होंने कहा कि बहुत से युवा जीवन में किसी भी तरह की समस्या आने पर नशे का सहारा लेते हैं. जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है.
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि नशे से अपना जीवन तबाह कर रहे कई बच्चों के माता-पिता अपनी परेशानी को लेकर उनके कार्यालय में पहुंचते हैं. उन्होंने कहा की नशा करने वाला एक समय बाद आपने आप से ही दुखी हो जाता हैं, ऐसे युवाओं के माता-पिता भी सुखी नहीं रह पाते हैं. जिससे नशा करने वालों को परिवार ही बर्बाद हो जाता है. ऐसे में नशा करने से किसी का भी कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा की कई बार तो देखने में आया है की बहुत ज्यादा नशे की हालत से परेशान माता-पिता खुद ही बच्चों की मौत की दुआ मांगते हैं.
उन्होंने कहा कि नशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं हैं. जीवन में मुश्किलें आएंगी, लेकिन इसका मुकाबला एक अच्छे योद्धा की तरह लड़कर किया जा सकता है. इसलिए युवाओं को नशे से दूर रह कर स्वास्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा आज पंजाब नशे के सबसे अधिक खतरनाक दौर से गुजर रहा है. इसलिए हमको अपने पड़ोसी राज्य जैसा नहीं बनना है. एसपी मंडी ने माता पिता को भी बच्चों का ध्यान रखने की सलाह दी.
उन्होंने कहा की माता-पिता को भी अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए. इससे भी काफी हद तक युवाओं को नशे की बुरी लत में फंसने से बचाया जा सकता है. उन्होंने मोबाइल फोन के इस्तेमाल के फायदे व नुकसानों के बारे में भी चर्चा की. इस दौरान शालिनी अग्निहोत्री स्थानीय लोगों के साथ पारंम्परिक नाटी भी डाली. जिस पर स्थानीय लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की. इस कार्यक्रम में पंचायत उपप्रधान मोहन ठाकुर,महिला मंडल,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.