ETV Bharat / city

प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में अखंड जाप के साथ शिवरात्रि महोत्सव का आगाज, ADC ने किया शुभारंभ - रूद्र मंदिर शिवरात्रि महोत्सव

ब्यास नदी के एकादश रूद्र मंदिर शिवरात्रि महोत्सव का आगाज हो गया है. एडीसी मंडी जतिन लाल ने एकादश रूद्र मंदिर में दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया. मंडी जनपद के प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में पिछले कई दशकों से चली आ रही ओम नमः शिवाय अखंड जाप की परम्परा आज भी निभाई जा रही है.

shivaratri-festival-started-in-rudra-temple-of-mandi
फोटो.
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 12:40 PM IST

मंडी: ब्यास नदी के घाट पर स्थित प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में ओम नमः शिवाय के अखंड जाप के साथ से शिवरात्रि महोत्सव का आगाज हो गया है. एडीसी मंडी जतिन लाल ने एकादश रूद्र मंदिर में दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया.

11 मार्च तक मंदिर में अखंड ज्योति जलती रहेगी

इस दौरान 5 मार्च से 11 मार्च तक मंदिर में अखंड ज्योति दिन-रात जलती रहेगी. साथ ही ओम नमः शिवाय का जाप भी चलता रहेगा. वहीं, जनपद के आराध्य देव बड़ा, देव कमरुनाग शिवरात्रि महोत्सव में भाग के लिए पिछले कल मंडी रवाना हो गए हैं. जल्द ही छोटीकाशी देव ध्वनि के स्वरों से गूंज उठेगी.

वीडियो रिपोर्ट.

भगवान रूद्र का जलाभिषेक

एकादश रूद्र मंदिर के पुजारी स्वामी सत सुंदरम ने बताया कि हर वर्ष शिवरात्रि के 1 सप्ताह पूर्व मंदिर में ओम नमः शिवाय अखंड जाप की परंपरा निभाई जा रही है. उन्होंने कहा कि भक्त दिन रात 24 गद्दी पर बैठकर ओम नमः शिवाय का अखंड जाप ज्योति के समक्ष करते हैं और 1 सप्ताह के बाद महाशिवरात्रि के दिन एकादश रूद्र भगवान का जलाभिषेक कर श्रृंगार किया जाएगा.

11 मार्च को मंदिर में यह रहेगा पूजा का समय

स्वामी सत सुंदरम ने बताया कि 11 मार्च को मंदिर में 10:00 बजे हवन 12:00 बजे पूर्णाहुति और 3:00 बजे शिव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रात्रि 8:00 बजे मंदिर में आरती और धूना के साथ 9:00 बजे से रात 1:00 बजे तक भगवान शिव की महिमा का गुणगान विभिन्न मंडलियों द्वारा किया जाएगा.

प्राचीन काल से चली आ रही परम्परा

आपको बता दें कि मंडी जनपद के प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में पिछले कई दशकों से चली आ रही ओम नमः शिवाय अखंड जाप की परम्परा आज भी निभाई जा रही है. वहीं, शिवरात्रि वाले दिन ओम नमः शिवाय अखंड जाप के पूर्ण होने पर मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका

ये भी पढ़ें: सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

मंडी: ब्यास नदी के घाट पर स्थित प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में ओम नमः शिवाय के अखंड जाप के साथ से शिवरात्रि महोत्सव का आगाज हो गया है. एडीसी मंडी जतिन लाल ने एकादश रूद्र मंदिर में दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया.

11 मार्च तक मंदिर में अखंड ज्योति जलती रहेगी

इस दौरान 5 मार्च से 11 मार्च तक मंदिर में अखंड ज्योति दिन-रात जलती रहेगी. साथ ही ओम नमः शिवाय का जाप भी चलता रहेगा. वहीं, जनपद के आराध्य देव बड़ा, देव कमरुनाग शिवरात्रि महोत्सव में भाग के लिए पिछले कल मंडी रवाना हो गए हैं. जल्द ही छोटीकाशी देव ध्वनि के स्वरों से गूंज उठेगी.

वीडियो रिपोर्ट.

भगवान रूद्र का जलाभिषेक

एकादश रूद्र मंदिर के पुजारी स्वामी सत सुंदरम ने बताया कि हर वर्ष शिवरात्रि के 1 सप्ताह पूर्व मंदिर में ओम नमः शिवाय अखंड जाप की परंपरा निभाई जा रही है. उन्होंने कहा कि भक्त दिन रात 24 गद्दी पर बैठकर ओम नमः शिवाय का अखंड जाप ज्योति के समक्ष करते हैं और 1 सप्ताह के बाद महाशिवरात्रि के दिन एकादश रूद्र भगवान का जलाभिषेक कर श्रृंगार किया जाएगा.

11 मार्च को मंदिर में यह रहेगा पूजा का समय

स्वामी सत सुंदरम ने बताया कि 11 मार्च को मंदिर में 10:00 बजे हवन 12:00 बजे पूर्णाहुति और 3:00 बजे शिव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रात्रि 8:00 बजे मंदिर में आरती और धूना के साथ 9:00 बजे से रात 1:00 बजे तक भगवान शिव की महिमा का गुणगान विभिन्न मंडलियों द्वारा किया जाएगा.

प्राचीन काल से चली आ रही परम्परा

आपको बता दें कि मंडी जनपद के प्राचीन एकादश रूद्र मंदिर में पिछले कई दशकों से चली आ रही ओम नमः शिवाय अखंड जाप की परम्परा आज भी निभाई जा रही है. वहीं, शिवरात्रि वाले दिन ओम नमः शिवाय अखंड जाप के पूर्ण होने पर मंदिर में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका

ये भी पढ़ें: सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.