करसोग/मंडीः करसोग में पंचायतीराज चुनाव समाप्त होने के बाद नव निर्वाचित प्रधानों और उप प्रधानों ने पदभार ग्रहण करने की शपथ ली. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने नवनिर्वाचित प्रधानों और उप प्रधानों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इसके लिए करसोग के डिग्री कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय विधायक हीरालाल भी उपस्थित रहे. यह कार्यक्रम सुबह करीब 11 बजे आयोजित किया गया. इस दौरान अलग-अलग पंचायतों से दो सगे भाइयों ने भी प्रधान और उप प्रधान पद की शपथ ली. इसमें सवामाहूं पंचायत से अमीचंद ने प्रधान और परलोग पंचायत से सोमकृष्ण ने उप प्रधान पद के लिए शपथ ली.
दो सगे भाइयों ने ली प्रधान की शपथ
इसके अतिरिक्त इस बार पंचायतीराज चुनाव में दो सगे भाई लोअर करसोग से मनीराम व ममेल पंचायत से हरिराम चुनाव जीतने में भी कामयाब रहे हैं. इसके बाद अब सभी प्रधान अपनी अपनी पंचायतों में नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. करसोग विकासखंड में इस बार 8 नई पंचायतों का गठन किया गया है. ऐसे में अब विकासखंड में पंचायतों की संख्या 62 हो गई है.
शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न होने पर जनता का आभार
करसोग में पंचायतीराज संस्थाओं के लिए चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने जनता का भी आभार प्रकट किया है. चुनाव को करवाने के लिए करसोग में करीब 1200 अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए थे. जिन्होंने चुनाव को निपटाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ेंः कुल्लू: जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के कई दिग्गज हारे, जनता ने नकारा