मंडी: नगर निगम मंडी शहर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में सेनिटाइजेशन अभियान चलाया गया है. नगर निगम मंडी के कर्मचारी हर वार्ड में जाकर सेनिटाइजेशन कर रहे हैं.सफाई व्यवस्था का भी ध्यान रखा जा रहा है.
घरों व गलियों को किया जा रहा सेनिटाइज
मेयर दीपाली जसवाल ने बताया कि नगर निगम मंडी के विभिन्न वार्डों में कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. नगर निगम के कर्मचारी रोजाना उन घरों और गलियों को सेनिटाइज कर रहे हैं. शहर की मुख्य सड़कों को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सेनिटाइज करवाया जा रहा है. दीपाली जसवाल ने बताया नगर निगम एरिया में कोरोना संक्रमण के 300 के करीब एक्टिव केस हैं. सभी वार्ड पार्षद अपने अपने वार्ड को सेनिटाइज करवा रहे हैं.
कोरोना के 4375 एक्टिव केस
बता दें कि जिला में रोजाना सैकड़ों कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने पंचायतों और स्थानीय निकायों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के वार्ड को विशेष रुप सेनिटाइज किया जाए. शुक्रवार को भी मंडी जिला में 271 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. मौजूदा समय में जिला में 4375 एक्टिव केस से है.
ये भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू: अब तक 3 हजार 686 लोगों के कटे चालान, 24 लाख से ज्यादा वसूला जुर्माना