ETV Bharat / city

Road Accident Mandi: खाई में गिरा सीमेंट से भरा ट्रक, चालक की दर्दनाक मौत - mandi news hindi

मंडी जिले में सड़क दुर्घटना का दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां घटासनी-बरोट राजमार्ग पर ट्रक के खाई में गिरने से चालक की मौके पर (Truck fell into the ditch) मौत हो गई है. घटना वीरवार दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक बरमाणा से सीमेंट लेकर बरोट गया हुआ था.

Road Accident Mandi
मंडी में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 10:06 PM IST

मंडी: ​​मंडी जिले में सड़क दुर्घटना का दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां घटासनी-बरोट राजमार्ग पर ट्रक के खाई में गिरने से चालक की मौके पर मौत हो गई है. घटना वीरवार दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक बरमाणा से सीमेंट लेकर बरोट गया हुआ था. सीमेंट उतारने बाद वापसी में लचकंडी के पास ट्रक सड़क से करीब ढाई सौ मीटर नीचे लुढ़क कर (Truck fell into the ditch) ऊहल नदी में जा गिरा.

जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पधर पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रवाना हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर (Road Accident Mandi) घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर चालक के शव को बाहर निकाला. मृतक चालक की पहचान सतीश कुमार 50 वर्ष, बिलासपुर जिले के गांव बैरी बरमाणा निवासी के तौर पर हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया है. घटना की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है.

मंडी: ​​मंडी जिले में सड़क दुर्घटना का दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां घटासनी-बरोट राजमार्ग पर ट्रक के खाई में गिरने से चालक की मौके पर मौत हो गई है. घटना वीरवार दोपहर की है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक बरमाणा से सीमेंट लेकर बरोट गया हुआ था. सीमेंट उतारने बाद वापसी में लचकंडी के पास ट्रक सड़क से करीब ढाई सौ मीटर नीचे लुढ़क कर (Truck fell into the ditch) ऊहल नदी में जा गिरा.

जिससे ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पधर पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रवाना हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर (Road Accident Mandi) घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर चालक के शव को बाहर निकाला. मृतक चालक की पहचान सतीश कुमार 50 वर्ष, बिलासपुर जिले के गांव बैरी बरमाणा निवासी के तौर पर हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया है. घटना की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है.

ये भी पढ़ें: Accident in solan: 300 फीट खाई में गिरी गाड़ी, हरियाणा के 26 साल के युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.