ETV Bharat / city

चंडीगढ़-मनाली NH पर कार और टैंकर के बीच भिड़ंत, 5 लोग घायल, 1 की हालत गंभीर - नेरचौक]

शनिवार सुबह मंडी से शिमला की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ओवरटेक करते हुए एक टैंकर से जा टकराई. हादसे में 5 लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. चार लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं.

दुर्घटनाग्रस्त वाहन.
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 7:56 PM IST

मंडी: चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर निर्माणाधीन फोरलेन पर हादसों का दौर लगातार जारी है. शनिवार सुबह मंडी से शिमला की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ओवरटेक करते हुए एक टैंकर से जा टकराई. हादसे में 5 लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. चार लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं.

मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार मंडी से शिमला के कुमारसेन की तरफ जा रही थी. हराबाग के पास कार चालक ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी मंडी की ओर जा रहे टैंकर से टकरा गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 5 घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से एक घायल को नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने बताया कि कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान स्वरूप कश्यप उम्र(58) निवासी कुमारसेन, उसकी पत्नी उर्मिला देवी उम्र(51), पुत्र योगेश कुमार उम्र(18), पुत्री रंजना देवी (22) और कर्ण प्रसाद उम्र(23) निवासी भरेडी कुमारसेन के रूप में हुई है.

मंडी: चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर निर्माणाधीन फोरलेन पर हादसों का दौर लगातार जारी है. शनिवार सुबह मंडी से शिमला की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ओवरटेक करते हुए एक टैंकर से जा टकराई. हादसे में 5 लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. चार लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं.

मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार मंडी से शिमला के कुमारसेन की तरफ जा रही थी. हराबाग के पास कार चालक ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी मंडी की ओर जा रहे टैंकर से टकरा गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 5 घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से एक घायल को नेरचौक स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने बताया कि कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान स्वरूप कश्यप उम्र(58) निवासी कुमारसेन, उसकी पत्नी उर्मिला देवी उम्र(51), पुत्र योगेश कुमार उम्र(18), पुत्री रंजना देवी (22) और कर्ण प्रसाद उम्र(23) निवासी भरेडी कुमारसेन के रूप में हुई है.

Intro:मंडी। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर यहां निर्माणाधीन फोरलेन पर हादसों का दौर लगातार जारी है। रोकथाम के लिए प्रशासन व पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है। इसके चलते इस मार्ग पर सफर करना खतरे से खाली नहीं रह गया है। शनिवार सुबह मंडी से शिमला की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ओवरटेक करते हुए हराबाग में सामने से आ रहे एक टैंकर से जा टकराई। कार को बचाते हुए टैंकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में कार में सवार 5 लोग घायल हो गए, जिनमें चार लोग एक ही परिवार के है। घायलों को उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां से एक घायल को नेरचौक स्थित मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापहवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।Body:जानकारी के अनुसार मंडी से शिमला के कुमारसेन को तेज रफ्तारी से जा रही कार सुबह करीब 9 बजे जब हराबाग के निकट पहुंची तो उसने आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। चालक के ओवरटेक करने के दौरान सामने से मंडी की ओर जा रहा टैंकर आ गया। टैंकर चालक ने कार की तेज रफ्तारी को देखते हुए उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन कार टैंकर के पीछे के हिस्से से जा टकराई। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसका आगे का हिस्सा टक्कर के बाद मंडी की ओर घूम गया। हादसे में कार का आगे का भाग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कार से सभी घायलों को कड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला और उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। घायलों की शिनाख्त स्वरूप कश्यप (58) पुत्र सानू राम निवासी कुमारसेन जिला शिमला, उसकी पत्नी उर्मिला देवी (51), पुत्र योगेश कुमार (18), पुत्री रंजना देवी (22) और कर्ण प्रसाद (23) पुत्र कर्मचंद निवासी भरेडी कुमारसेन जिला शिमला के रूप में हुई। घायलों में से कार चालक योगेश कुमार को नागरिक अस्पताल सुंदरनगर से नेरचौक स्थित मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया है। Conclusion:डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने बताया पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी है।
Last Updated : Jun 29, 2019, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.