ETV Bharat / city

सुंदरनगर में नशे के विरोध में निकाली रैली, रेड क्रॉस सोसाइटी ने युवाओं को किया जागरूक - नशे के विरोध में जागरूक

उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत छातर में रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से ग्रामीणों व बच्चों द्वारा एक रैली का अयोजन किया गया. इसमें लोगों को घर-घर जाकर नशे के विरोध में जागरूक रहने और नशे के खात्मे के लिए प्रेरित किया गया.

rally against drug addiction
rally against drug addiction
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:15 PM IST

सुंदरनगरः जिला मंडी में प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत छातर में रेड क्रॉस सोसाइटी के कोऑर्डिनेटर अमरजीत सिंह और समाजसेवी हरदीप कौर की अगुवाई में ग्रामीणों व बच्चों द्वारा एक रैली का अयोजन किया गया.

इसमें लोगों को घर-घर जाकर नशे के विरोध में जागरूक रहने और नशे के खात्मे के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही अभिभावकों से बच्चों को नशे से दूर रखने का आग्रह किया गया. बता दें कि मंडी जिला ड्रग्स से प्रभावित जिलों में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सर्वे में शामिल हुआ है. उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा नशे को जिला से खत्म करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं.

वीडियो.

जानकारी देते हुए सर्व समन्वयक अमरजीत सिंह ने कहा डीसी मंडी के दिशा-निर्देश के अनुसार मंडी जिला को नशा मुक्त करने के लिए लोगों को गांव-गांव में नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान में महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों सहित आम जनता सहयोग लिया जा रहा है.

उन्होंने कहा की नशे की दलदल में फंसते जा रहे हैं. युवा वर्ग को नशे के विरोध में जागरूक करना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य मकसद हिमाचल प्रदेश के साथ मंडी जिला को नशे के प्रकोप से बचाना है. ग्राम पंचायत छातर की समाजसेवी हरदीप कौर ने कहा की समाज का हर वर्ग नशे जाल में फंस रहा है. खासकर युवा वर्ग को इसके विरोध में जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे नशे को सिरे से खारिज करे और अपनी प्रतिभा को शिक्षा, खेल और कला में विकसित करें.

ये भी पढे़ं- विधानसभा के बाहर गरजेगी कांग्रेस, बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी देने को लेकर होगा प्रदर्शन

ये भी पढ़े- चंबा में कांग्रेस की प्रेस वार्ता, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार भारद्वाज ने सरकार पर साधा निशाना

सुंदरनगरः जिला मंडी में प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत छातर में रेड क्रॉस सोसाइटी के कोऑर्डिनेटर अमरजीत सिंह और समाजसेवी हरदीप कौर की अगुवाई में ग्रामीणों व बच्चों द्वारा एक रैली का अयोजन किया गया.

इसमें लोगों को घर-घर जाकर नशे के विरोध में जागरूक रहने और नशे के खात्मे के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही अभिभावकों से बच्चों को नशे से दूर रखने का आग्रह किया गया. बता दें कि मंडी जिला ड्रग्स से प्रभावित जिलों में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सर्वे में शामिल हुआ है. उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा नशे को जिला से खत्म करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं.

वीडियो.

जानकारी देते हुए सर्व समन्वयक अमरजीत सिंह ने कहा डीसी मंडी के दिशा-निर्देश के अनुसार मंडी जिला को नशा मुक्त करने के लिए लोगों को गांव-गांव में नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान में महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों सहित आम जनता सहयोग लिया जा रहा है.

उन्होंने कहा की नशे की दलदल में फंसते जा रहे हैं. युवा वर्ग को नशे के विरोध में जागरूक करना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य मकसद हिमाचल प्रदेश के साथ मंडी जिला को नशे के प्रकोप से बचाना है. ग्राम पंचायत छातर की समाजसेवी हरदीप कौर ने कहा की समाज का हर वर्ग नशे जाल में फंस रहा है. खासकर युवा वर्ग को इसके विरोध में जागरूक करने की जरूरत है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे नशे को सिरे से खारिज करे और अपनी प्रतिभा को शिक्षा, खेल और कला में विकसित करें.

ये भी पढे़ं- विधानसभा के बाहर गरजेगी कांग्रेस, बाहरी राज्यों के लोगों को नौकरी देने को लेकर होगा प्रदर्शन

ये भी पढ़े- चंबा में कांग्रेस की प्रेस वार्ता, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार भारद्वाज ने सरकार पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.