ETV Bharat / city

द्रंग नमक खान पर रामस्वरूप शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- रोजाना निकल रहा एक ट्रक नमक - बीजेपी प्रत्याशी

रामस्वरुप शर्मा ने कहा कि पिछले 10-15 दिन से रोजाना द्रंग खाद्दान से नमक निकलना शुरू हो गया है. 300 करोड़ का कारखाना लगाने के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है.

रामस्वरूप शर्मा, बीजेपी प्रत्याशी
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 11:10 AM IST

मंडी: मंडी से भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा को कांग्रेस द्रंग नमक खान को लेकर घेर रही थी. इस बीच अब रामस्वरूप ने चुप्पी तोड़ते हुए खुद पर लगाए जा रहे आरोपों का आक्रामक अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि नमक खान बंद पड़ी थी. मैने चुनाव से पहले जनता से खान को चलाए जाने का वादा किया था. जो लगभग पूरा होने को है.

उन्होंने कहा कि चट्टानी पानी के लिए स्टोरेज टैंक बनाने और सूचना पट्ट लगाने से लोगों को इसकी जानकारी मिल रही है. पर्यटक भी औषधियों से भरपुर इस पानी को अपने साथ लेकर जा रहे हैं. द्रंग नमक खान से भी रोजाना एक ट्रक नमक का निकल रहा है.

रामस्वरुप शर्मा ने कहा कि पिछले 10 से 15 दिन से रोजाना नमक निकलना शुरू हो गया है. जिस प्वॉइंट पर टनल पहुंचनी चाहिए थी, वहां पहुंच गई है. द्रंग खान के नमक की पूरे देशभर में भारी मांग है और अब यह टनल सुचारू से चल पड़ी है. यहां 300 करोड़ का कारखाना लगना था. जिसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है.

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप ने कहा कि मेरे आग्रह पर सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को आदेश दिए थे और इसकी सारी रिपोर्ट पेश कर दी गई है. आने वाले दिनों में नमक खान व नमक पर आधारित उद्योग हिमाचल सरकार लगाएगी. इसके लिए हिमाचल सरकार का पत्राचार साल्ट कार्पोरेशन व खनन मंत्रालय के बीच शुरू हो चुका है.

मंडी: मंडी से भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा को कांग्रेस द्रंग नमक खान को लेकर घेर रही थी. इस बीच अब रामस्वरूप ने चुप्पी तोड़ते हुए खुद पर लगाए जा रहे आरोपों का आक्रामक अंदाज में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि नमक खान बंद पड़ी थी. मैने चुनाव से पहले जनता से खान को चलाए जाने का वादा किया था. जो लगभग पूरा होने को है.

उन्होंने कहा कि चट्टानी पानी के लिए स्टोरेज टैंक बनाने और सूचना पट्ट लगाने से लोगों को इसकी जानकारी मिल रही है. पर्यटक भी औषधियों से भरपुर इस पानी को अपने साथ लेकर जा रहे हैं. द्रंग नमक खान से भी रोजाना एक ट्रक नमक का निकल रहा है.

रामस्वरुप शर्मा ने कहा कि पिछले 10 से 15 दिन से रोजाना नमक निकलना शुरू हो गया है. जिस प्वॉइंट पर टनल पहुंचनी चाहिए थी, वहां पहुंच गई है. द्रंग खान के नमक की पूरे देशभर में भारी मांग है और अब यह टनल सुचारू से चल पड़ी है. यहां 300 करोड़ का कारखाना लगना था. जिसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है.

भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप ने कहा कि मेरे आग्रह पर सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को आदेश दिए थे और इसकी सारी रिपोर्ट पेश कर दी गई है. आने वाले दिनों में नमक खान व नमक पर आधारित उद्योग हिमाचल सरकार लगाएगी. इसके लिए हिमाचल सरकार का पत्राचार साल्ट कार्पोरेशन व खनन मंत्रालय के बीच शुरू हो चुका है.

Intro:मंडी। मंडी से भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेसियों की ओर से लगाये जा रहे आरोपों का आक्रामक अंदाज में जवाब दिया है। कहा कि चट्टानी पानी के लिए स्टोरेज टैंक बनाने व सूचना पट्ट लगाने स्व पयर्टकों को इसकी जानकारी मिल रही है और पर्यटक भी औषधियों से भरपुर इस पानी को अपने साथ लेकर जा रहे हैं। सबको इसका फायदा मिल रहा है। कहा कि द्रंग नमक खान से भी रोजाना एक ट्रक नमक का निकल रहा है। मीडिया भी मौके पर जाकर दौरा कर सकती है।


Body:रामस्वरुप शर्मा ने कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि नमक खान बंद पड़ी थी और मैंने चुनाव से पहले वायदा किया यह नमक खान यहां चलाई जाएगी। कहा कि पिछले 10 से 15 से रोजाना नमक निकलना शुरू हो गया है। कहा कि जिस प्वॉइंट पर टनल पहुंचनी चाहिए थी, वहां पहुंच गई है। द्रंग खान के नमक की पूरे देशभर में भारी मांग है और अब यह टनल सुचारू से चल पड़ी है। कहा कि यहां 300 करोड़ का कारखाना लगना था। भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। मेरे आग्रह पर सीएम ने अधिकारियों को आदेश दिए थे और इसकी सारी रिपोर्ट पेश कर दी गई है। कहा कि आने वाले दिनों में नमक खान व नमक पर आधारित उद्योग हिमाचल सरकार लगाएगी। इसके लिए हिमाचल सरकार का पत्राचार साल्ट कारपोरेशन व खनन मंत्रालय के बीच आरम्भ हो गया है।


Conclusion:बता दें कि कांग्रेसी लगातार सासंद को द्रंग नमक खान को लेकर घेर रहे थे। इस बीच अब रामस्वरुप ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और विपक्ष को जवाब दिया है। सासंद ने मौके का दौरा तक करने की बात कही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.