सुंदरनगर: आम आदमी पार्टी का हिमाचल प्रदेश (Aam Aadmi Party in Himachal) में कोई अस्तित्व नहीं है और बेरोजगारी और गरीबी दूर करने के बयान देने वाली आम आदमी पार्टी के नेता झूठे हैं. ये बात हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने मंडी जिले के दौरे की शुरुआत पर विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर पहुंचने कही. राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि प्रदेश विश्वविद्यालय में वे अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रह चुके हैं और आंकड़ों का विश्लेषण करने पर सचाई सामने आ गई है. हिमाचल प्रदेश में रोजगार दर 70.9 और दिल्ली में 51.8 प्रतिशत है. इसके साथ हिमाचल में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली जनसंख्या 8.06 और दिल्ली में 9.66 है.
राज्यसभा सांसद सिंकदर कुमार ने कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने दिल्ली से ज्यादा रोजगार लोगों को मुहैया करवाया गया है. आम आदमी पार्टी लोगों को बेवकूफ बना रही है और पंजाब में मुफ्त सुविधाएं देने का वायदा करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार आने वाले दो माह में कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे पाएगी.
सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के जड़ोल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी लोकार्पण किया. सिकंदर कुमार ने भाजपा नेतृत्व का उन्हें प्रदेश से राज्यसभा का सांसद बनाने के लिए आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल से कांगड़ा जिले से शुरुआत होने के बाद प्रदेश के विभिन्न स्थानों के दौरे किए जा रहे हैं. प्रतिदिन 30 से लेकर 35 बैठकें उनके द्वारा की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि लोगों में भारी उत्साह है और भारतीय जनता पार्टी 50 प्लस से अपना मिशन रिपिट करेगी.
ये भी पढ़ें- जनता का रुझान बता रहा कि हिमाचल में भाजपा होगी रिपीट: सिकंदर कुमार