ETV Bharat / city

landslide in Mandi Kullu National Highway: भूस्खलन की चपेट में आया मालवाहक ऑटो, 2 लोग घायल - landslide in himachal

बारिश के चलते मंडी कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग, 6 मील घ्राण के पास भूस्खलन के (landslide in Mandi Kullu National Highway) कारण अवरुद्ध हो गया है. पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने से मालवाहक ऑटो भी चपेट में आया है. मालवाहक ऑटो में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था, दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों घायल जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन हैं.

landslide in Mandi Kullu National Highway
6 मील के पास भूस्खलन की चपेट में आया मालवाहक ऑटो
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 10:59 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 दिनों से जारी बारिश ने (rain in himachal) अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बारिश के चलते मंडी कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग, 6 मील घ्राण के पास भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो (landslide in Mandi Kullu National Highway) गया है. पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने से मालवाहक ऑटो भी चपेट में आया है. मालवाहक ऑटो में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था, दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों घायल जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन हैं.

वहीं, लैंडस्लाइड के चलते नेशनल हाईवे के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार मंडी कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग 6 मील के घ्राण के पास शाम 7:00 बजे के करीब लैंडस्लाइड हो गया. पहाड़ी से एकाएक पत्थर व चट्टान गिरने से उसकी चपेट में मालवाहक ऑटो भी आ गया. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि (SP Mandi Shalini Agnihotri) नेशनल हाईवे को बहाल करने के लिए मशीनरी लगा दी गई है.

उन्होंने बताया कि यदि बारिश के कारण फिर से लैंडस्लाइड नहीं होता है तो मार्ग को दो-तीन घंटे बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा. उन्होंने लैंडस्लाइड के चलते फिलहाल नेशनल हाईवे पर सफर न करने की अपील की है. मंडी से कुल्लू-मनाली की तरफ जा रहे वाहन चालकों को वाया कटौला मार्ग इस्तेमाल करने और कुल्लू से मंडी या चंडीगढ़ की तरफ आ रहे वाहन चालकों को पंडोंह से वाया को चैलचौक जाने की हिदायत दी है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में आफत की बारिश! भारी बरसात से कुसानों को नुकसान, धर्मशाला में दिन में हो गई 'रात'

मंडी: हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 दिनों से जारी बारिश ने (rain in himachal) अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है. बारिश के चलते मंडी कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग, 6 मील घ्राण के पास भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो (landslide in Mandi Kullu National Highway) गया है. पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने से मालवाहक ऑटो भी चपेट में आया है. मालवाहक ऑटो में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था, दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों घायल जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन हैं.

वहीं, लैंडस्लाइड के चलते नेशनल हाईवे के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार मंडी कुल्लू राष्ट्रीय उच्च मार्ग 6 मील के घ्राण के पास शाम 7:00 बजे के करीब लैंडस्लाइड हो गया. पहाड़ी से एकाएक पत्थर व चट्टान गिरने से उसकी चपेट में मालवाहक ऑटो भी आ गया. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि (SP Mandi Shalini Agnihotri) नेशनल हाईवे को बहाल करने के लिए मशीनरी लगा दी गई है.

उन्होंने बताया कि यदि बारिश के कारण फिर से लैंडस्लाइड नहीं होता है तो मार्ग को दो-तीन घंटे बाद वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा. उन्होंने लैंडस्लाइड के चलते फिलहाल नेशनल हाईवे पर सफर न करने की अपील की है. मंडी से कुल्लू-मनाली की तरफ जा रहे वाहन चालकों को वाया कटौला मार्ग इस्तेमाल करने और कुल्लू से मंडी या चंडीगढ़ की तरफ आ रहे वाहन चालकों को पंडोंह से वाया को चैलचौक जाने की हिदायत दी है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में आफत की बारिश! भारी बरसात से कुसानों को नुकसान, धर्मशाला में दिन में हो गई 'रात'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.