ETV Bharat / city

कोरोना काल में प्रदेश सरकार ने कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के विपरीत किया काम: राठौर

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 9:39 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मंडी में (Press conference Kuldeep Rathore Mandi) आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कोरोना काल के मुश्किल दौर में प्रदेश की जयराम सरकार लोगों की मदद करने में पूरी तरह से नाकाम रही है. राठौर ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जान गई है और उनके मृत्यु प्रमाण पत्रों पर मृत्यु का कारण तक नहीं लिखा गया है.

फोटो.

मंडी: कोरोना काल के मुश्किल दौर में प्रदेश की जयराम सरकार लोगों की मदद करने में पूरी तरह से नाकाम रही है और प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के विपरीत काम किया है, यह आरोप कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मंडी में (Press conference Kuldeep Rathore Mandi) आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए हैं.

राठौर ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जान गई है और उनके मृत्यु प्रमाण पत्रों पर मृत्यु का कारण तक नहीं लिखा गया है. कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया, बावजूद इसके प्रदेश सरकार लोगों की मदद नहीं कर पाई. राठौर ने कहा कि वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर, पीड़ित परिवारों के लिए चार लाख मुआवजे की मांग करेंगे.

वहीं, उपचुनावों में मिली इस जीत पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने मुददों पर चुनाव लड़ा, जबकि भाजपा ने कभी क्षेत्रवाद तो कभी राष्ट्रवाद के नाम पर मुददों को भटकानें की कोशिश की. भाजपा के सहानुभूति के नाम पर मंडी में वोट पड़ने के सवाल पर राठौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निर्माण में जहां प्रथम मुख्यमंत्री वाईएस परमार का योगदान रहा है, वहीं पर हिमाचल के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि उनके नाम पर कांग्रेस सदैव वोट मांगेगी. भाजपा की तरह कांग्रेस अपने पूर्वजों के योगदान को नजरअंदाज नहीं करती है.

वीडियो.

कुलदीप राठौर ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) में कांग्रेस की जीत से यह बात साबित हो गई है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) जिनका यह गृह क्षेत्र है अपने ही घर में उनका लोगों से कितना जुड़ाव रहा है, यह देखने वाली बात है. कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर में जनजागरण अभियान के तहत पदयात्राएं शुरू कर दी है. जिसमें कांग्रेस के नेता लोगों के बीच जाकर उन्हें प्रदेश व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में पिछले कई सालों से कांग्रेस जीत नहीं पाई है, वहां पर वे स्वयं जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री व कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर, मीडिया पैनल लिस्ट आकाश शर्मा सहित अन्य नेता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- मिशन रिपीट के लिए जयराम को हाईकमान की 'जय श्रीराम', CM पर कायम है नड्डा का भरोसा

मंडी: कोरोना काल के मुश्किल दौर में प्रदेश की जयराम सरकार लोगों की मदद करने में पूरी तरह से नाकाम रही है और प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के विपरीत काम किया है, यह आरोप कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने मंडी में (Press conference Kuldeep Rathore Mandi) आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए हैं.

राठौर ने कहा कि कोरोना महामारी से प्रदेश में सैकड़ों लोगों की जान गई है और उनके मृत्यु प्रमाण पत्रों पर मृत्यु का कारण तक नहीं लिखा गया है. कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस 20 लाख करोड़ का राहत पैकेज घोषित किया, बावजूद इसके प्रदेश सरकार लोगों की मदद नहीं कर पाई. राठौर ने कहा कि वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर, पीड़ित परिवारों के लिए चार लाख मुआवजे की मांग करेंगे.

वहीं, उपचुनावों में मिली इस जीत पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने मुददों पर चुनाव लड़ा, जबकि भाजपा ने कभी क्षेत्रवाद तो कभी राष्ट्रवाद के नाम पर मुददों को भटकानें की कोशिश की. भाजपा के सहानुभूति के नाम पर मंडी में वोट पड़ने के सवाल पर राठौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निर्माण में जहां प्रथम मुख्यमंत्री वाईएस परमार का योगदान रहा है, वहीं पर हिमाचल के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि उनके नाम पर कांग्रेस सदैव वोट मांगेगी. भाजपा की तरह कांग्रेस अपने पूर्वजों के योगदान को नजरअंदाज नहीं करती है.

वीडियो.

कुलदीप राठौर ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र (Mandi Parliamentary Constituency) में कांग्रेस की जीत से यह बात साबित हो गई है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) जिनका यह गृह क्षेत्र है अपने ही घर में उनका लोगों से कितना जुड़ाव रहा है, यह देखने वाली बात है. कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर में जनजागरण अभियान के तहत पदयात्राएं शुरू कर दी है. जिसमें कांग्रेस के नेता लोगों के बीच जाकर उन्हें प्रदेश व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में पिछले कई सालों से कांग्रेस जीत नहीं पाई है, वहां पर वे स्वयं जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री व कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर, मीडिया पैनल लिस्ट आकाश शर्मा सहित अन्य नेता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- मिशन रिपीट के लिए जयराम को हाईकमान की 'जय श्रीराम', CM पर कायम है नड्डा का भरोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.