मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पिछले 4 वर्षों में प्रदेश में एक समान विकास करवाया है, लेकिन कांग्रेसी नेता अनाप-शनाप बयानबाजी करने व छींटाकशी तक ही सीमित रह गए हैं. यह कहना है द्रंग विधायक जवाहर (MLA Jawahar Thakur PC in Mandi) ठाकुर का. मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विधायक जवाहर ठाकुर ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व ठाकुर कौल सिंह को भी घेरा. जवाहर ठाकुर ने कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि मंडी के बल्ह में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनने जा रहा है यह कोई खेल का मैदान नहीं है जो कि जल्द बनकर तैयार हो जाए.
जवाहर ने कौल सिंह ठाकुर से पूछा है कि क्या कारण रहे कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य (Development work in Drang assembly constituency) अधर में लटकाए गए. क्यों उनमें बजट का प्रावधान नहीं किया गया. जवाहर ठाकुर ने कौल सिंह को घेरते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर पर छींटाकशी करने से पहले यह बताएं कि कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग को छोड़ मंडी में कौन सा ऐतिहासिक कार्य किया. जवाहर ने आरोप लगाया कि पूर्व कि सरकारों के द्वार आधे अधूरे कार्यों को मौजूदा सरकार ने गति दी है.
भाजपा विधायक यहीं नहीं रूके उन्होंने कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर पर जुबानी हमले बोलते हुए कहा कि कौल का चार वर्षों का समय मात्र हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर पर टिप्पणी व बयानबाजी तक ही सीमित रहा. जवाहर ने कहा कि कौल सिंह ठाकुर (Jawahar Thakur on kaul singh) तो पार्टी में जिस पद की दौड़ में शामिल थे उससे दूर ही नजर आए. इसके साथ ही जवाहर ठाकुर ने कौल सिंह को एक बार फिर चुनौति दी है कि वे (Drang MLA Jawahar Thakur in Mandi) कांग्रेस पार्टी की तरफ से सीएम पद के दावेदार के रूप में चुनाव में उतरें. जवाहर ने कहा कि पार्टी यदि उन्हें फिर से टिकट देती है तो वे 2022 में फिर से विधायक का चुनाव लड़ेंगे और कौल सिंह को मात देंगे.
ये भी पढ़ें- रेसलर 'द ग्रेट खली' भारतीय जनता पार्टी में शामिल