मंडी: उपचुनाव में जीत के बाद मंडी सीट से कांग्रेस सांसद (Pratibha singh on MP tour) प्रत्याशी इन दिनों क्षेत्र की जनता का आभार जताने के लिए गांव-गांव जा रही हैं. मंगलवार को पंडोह में आयोजित एक कार्यक्रम (Pratibha singh reached pandoh) में सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी सदर क्षेत्र की जनता से अपील की है कि जनता उन्हें बार-बार विकास कार्यों की याद दिलाती रहे. ताकि वह क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दे सकें और विकास के लिए हर संभव प्रयास कर सकें.
इस दौरान जनता का आभार जताने पहुंची प्रतिभा सिंह (Pratibha singh in mandi) के समक्ष लोगों ने कुछ मांगें भी रखीं. जिनका प्रतिभा सिंह ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जो मांगें उनके सामने रखी गई हैं, उसे स्थानीय लोग, क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य चंपा ठाकुर को याद दिलाते रहें, ताकि वे उन मांगों को प्रशासन के समक्ष उठाती रहें. प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय सीट पर लोगों ने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी उन्हें जीताकर एक इतिहास रचा है.
यहां पर कांग्रेस की जीत देखने के बाद ही केंद्र की मोदी सरकार हरकत में आई और पेट्रोल-डीजल सहित अन्य वस्तुओं के दामों में थोड़ी राहत दी. उन्होंने कहा कि किसानों का जो आंदोलन लंबे समय से चला हुआ था, उसे लेकर भी केंद्र सरकार सजग हुई और काले कानूनों को वापस लिया. उन्होंने कहा कि यह जनता के वोट की ताकत है, जिससे यह सब संभव हो पाया है. इस मौके पर उनके साथ जिला परिषद की सदस्य चंपा ठाकुर सहित स्थानीय पंचायत की प्रधान और अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: सरकारी डिपो की पैकेट बंद दाल में निकला चूहा, वायरल हो रहा वीडियो