मंडी: जिला मंडी में इन दिनों बाइक चोर गिरोह काफी साक्रिय हैं. हालांकि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को पुलिस थाना जोगिंद्रनगर की टीम ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों (Police arrested four accused in bike theft case) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिए हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर के छाणग, हराबाग और गरोडू से ये वाहन चोरी हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर पपरोला के रहने वाले गोविंद को गिरफ्तार किया था, जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने गरोडू से चोरी हुई बाइक की बात कबूली. उसके बाद पुलिस ने संतोष को भी गिरफ्तार कर लिया है. गोविंद ने इस बाइक को संतोष से मिलकर पठानकोट में बेचा था.
वहीं, अन्य बाइकों के पुर्जे बैजनाथ के मैकेनिक मुकेश कुमार को बेचे गए. बाकी सामान कबाड़ में बेचा दिया. पुलिस ने मुकेश और कबाड़ी राकेश को भी गिरफ्तार कर लिया है. मुकेश और राकेश को न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर कोर्ट ने राकेश (कबाड़ी वाला) को जमानत पर रिहा कर दिया है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि (SP mandi on bike theft case) की है. उन्होंने बताया कि सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: जयपुर से 7.5 करोड़ के हीरे चोरी, चोरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम