ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ मंडी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 14.154 KG चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

मंडी पुलिस ने 14.154 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 12:59 PM IST

charas recovered in mandi
चरस मामले मंडी

मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस विभाग नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन उसके बावजूद भी लोग इसका कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे. ताजा घटनाक्रम में मंडी पुलिस ने 14.154 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

14.154 किलोग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम मंडी के कलखर में पुलिस ने नाकाबंदी की थी. इस दौरान चेकिंग में एक गाड़ी से 14.154 किलोग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान पधर निवासी देवी सिंह के रूप में हुई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बल्ह पुलिस ने आरोपी को 14.154 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि अवैध नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिमला युवक मर्डर मामला: पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी, तीसरे की तलाश जारी

मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस विभाग नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन उसके बावजूद भी लोग इसका कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे. ताजा घटनाक्रम में मंडी पुलिस ने 14.154 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

14.154 किलोग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम मंडी के कलखर में पुलिस ने नाकाबंदी की थी. इस दौरान चेकिंग में एक गाड़ी से 14.154 किलोग्राम चरस बरामद की गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान पधर निवासी देवी सिंह के रूप में हुई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बल्ह पुलिस ने आरोपी को 14.154 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि अवैध नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिमला युवक मर्डर मामला: पुलिस गिरफ्त में दो आरोपी, तीसरे की तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.