शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. शिमला जिले के उपमंडल रोहडू के टिक्कर में एक ढारे में देर रात आग लग गई. जिसमें एक व्यक्ति की जलकर मौके पर मौत हो गई. मृतक नेपाली मूल का व्यक्ति बताया जा रहा है. सूचना पर सुबह पहुंची पुलिस को राख की ढेर में मृतक की हड्डियां मिली. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार रोहड़ू के खनावल गांव में बुधवार की रात एक ढारे में आग लग गई. ढारा लकड़ी का बना हुआ था, जिसके कारण आग जल्द फैल गई. वहीं, इस आग की चपेट में आने से एक नेपाली मूल के व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
घटना बीती रात करीब 11 बजे के करीब की है. मृतक की पहचान प्रेम (53 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नेपाल का रहने वाला था. वह यहां एक बागवान के बगीचे में काम करता था. बताया जा रहा है कि प्रेम नशे का आदी था और उसे दमा की बीमारी से ग्रस्त था.
स्थानीय निवासी अनुपम चौहान ने कहा, "बीती रात करीब 10 से 11 बजे के बीच ग्रामीणों को ढारे में आग की लपटें दिखाई दी. जिसके बाद ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए. ढारे के आसपास कोई घर नहीं है. ढारा लकड़ी का बना हुआ था, जिसके कारण से देखते ही देखते पूरा ढारा आग की चपेट में आ गया और नेपाली व्यक्ति की जलकर मौत हो गई".
रोहड़ू पुलिस स्टेशन के एसएचओ कमल देव ने कहा, "मामला देर रात का है. लेकिन सुबह हमें जानकारी मिली की आग लगने की घटना हुई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. यहां के लोगों का कहना है कि इस ढारे में एक नेपाली व्यक्ति रहता था. अभी पुलिस को वहां कुछ हड्डियां मिली है, पुलिस मामले की जांच कर रही है".