मंडीः जिला के बल्ह में पुलिस ने चिट्टे के एक कारोबारी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने आरोपी से 1.87 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. व्यक्ति की पहचान ललित कुमार उर्फ लक्की गांव चतरौर, जिला मंडी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार पुलिस के ये सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी अपने घर से ही चिट्टा बेचने का काला कारोबार कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने टीम का गठन किया और मौके पर जाकर व्यक्ति की तलाशी ली और उसे 1.87 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े ः चीन से लौटे भारतीयों को घर में रहने की सलाह, धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट