मंडी: जिला मंडी में शहर के साथ लगती विभिन्न पंचायतों का नगर निगम में शामिल ना होने को लेकर विरोध लगातार जारी है. ग्राम पंचायत बैहना का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर से मिला और ज्ञापन सौंपकर उनकी पंचायत को नगर निगम में शामिल न करने की मांग की है.
ग्राम पंचायत बैहना के लोगों का कहना है कि यदि उनके विरोध के बाद भी उन्हें नगर निगम में डाला जाता है तो वह सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के लोग नगर निगम के भारी-भरकम टैक्स का भुगतान नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि उन्हें नगर निगम में शामिल किया जाता है तो वे सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित हो जाएंगे जिससे गांव की गरीब जनता और गरीब हो जाएगी.
बता दें कि मंडी में नगर निगम का अधिकांश ग्रामीण विरोध जता रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नगर निगम में शामिल हो जाने के बाद उन्हें सरकार की चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा. ग्रामीणों को नगर निगम के टैक्सों का भुगतान करने में भी परेशानी पेश होगी. वहीं, बैहना पंचायत के लोगों कहना है कि विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट्स को बनवाने के लिए उन्हें नगर निगम के चक्कर काटने पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: अपनी हालत स्वयं सुधारने को तैयार नहीं गरीब परिवार! पंचायत ने भी कई बार बढ़ाया मदद का हाथ
ये भी पढ़ें: कंगना को 'Y' श्रेणी की सुरक्षा मिलने का सीएम ने किया स्वागत, गृह मंत्री को कहा शुक्रिया